झुंझुनू

ओवैसी, बोले : मेरे आने की खबर सुन कर नवलगढ़ विधायक के भी पेट में दर्द हुआ

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमिन (एआईएमआईएम) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी बुधवार देर रात नवलगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां बकरा मंडी चौक में रात 10.25 बजे सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे नवलगढ आने की खबर सुन कर नवलगढ़ विधायक के भी पेट में दर्द हुआ।

झुंझुनूSep 15, 2022 / 01:16 pm

युगलेश कुमार शर्मा

ओवैसी, बोले : मेरे आने की खबर सुन कर नवलगढ़ विधायक के भी पेट में दर्द हुआ

नवलगढ़ @ पत्रिका. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमिन (एआईएमआईएम) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी बुधवार देर रात नवलगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां बकरा मंडी चौक में रात 10.25 बजे सभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में 5-5 साल के लिए बर्षों से भाजपा व कांग्रेस के बीच नूरा-कुश्ती चल रही है। जिस कौम के पास सियासी ताकत नहीं, उसके साथ इंसाफ नहीं हो सकता। राजस्थान प्रदेश में मुस्लिम व दलित समाज की शिक्षा सहित हर तरह से दुर्दशा है। जिस प्रकार राजस्थान के मात्र 9 प्रतिशत जाटों ने सियासी ताकत दिखाई। वैसे ही मुसलमानों को ताकत दिखानी होगी।

उन्होंने कहा कि मेरे नवलगढ आने की खबर सुन कर नवलगढ़ विधायक के भी पेट में दर्द हुआ। मैं भाजपा के खिलाफ हूं लेकिन भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लेने वाली पार्टी कांग्रेस के भी खिलाफ हूं। ओवैसी ने सवाल किया कि आज कांग्रेस के विधायक, बड़े नेता छोड़ कर जा रहे हैं, क्या उन्हें भी मैंनें भगाया है।
सभा में ओवैसी के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जमील खान, कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट जावेद खान, नवलगढ़ शहर अमीर फजल करीम आदि मंचस्थ रहे। ओवैसी को सुनने के लिए रात 8 बजे से आए हजारों लोग देर रात जमे रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / ओवैसी, बोले : मेरे आने की खबर सुन कर नवलगढ़ विधायक के भी पेट में दर्द हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.