उन्होंने कहा कि मेरे नवलगढ आने की खबर सुन कर नवलगढ़ विधायक के भी पेट में दर्द हुआ। मैं भाजपा के खिलाफ हूं लेकिन भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लेने वाली पार्टी कांग्रेस के भी खिलाफ हूं। ओवैसी ने सवाल किया कि आज कांग्रेस के विधायक, बड़े नेता छोड़ कर जा रहे हैं, क्या उन्हें भी मैंनें भगाया है।
सभा में ओवैसी के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जमील खान, कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट जावेद खान, नवलगढ़ शहर अमीर फजल करीम आदि मंचस्थ रहे। ओवैसी को सुनने के लिए रात 8 बजे से आए हजारों लोग देर रात जमे रहे।