झुंझुनू

क्या चाबी खोलेगी नर्स के पति की हत्या का राज?

युवक का शव उसके घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर मिला। जिस जगह शव मिला, उसके पास ही ठेका संचालित होता था।हालांकि इस बार ठेके को सड़क के दूसरी तरफ संचालित किया जा रहा है। ऐसे में पुराने ठेके के पीछे बना मकान खंडहर बन चुका है। मृतक के दो बेटियां हैं तथा उनकी पत्नी नर्स के पद पर नीमकाथाना में कार्यरत है।

झुंझुनूJul 09, 2021 / 06:37 pm

Rajesh

क्या चाबी खोलेगी नर्स के पति की हत्या का राज?

क्या चाबी में छिपा है हत्या का राज!
सुलताना/चिड़ावा.राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सारी गांव के शराब ठेके के पास गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे, जिसके चलते परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है। मृतक के छोटे भाई ने तीन युवकों पर संदेह जताते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मौके पर बाइक की एक चाबी मिली है। पुलिस चाबी के मालिक का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या का राज खोलने में चाबी मददगार साबित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार सारी निवासी प्रदीप मेघवाल (35 साल) पुत्र गुगनराम बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था। जो कि रातभर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की। सुबह सात बजे ग्रामीण उमाशंकर ने छोटे भाई दीपक को बताया कि उसका भाई प्रदीप शराब के पुराने ठेके के पीछे खंडहर मकान में पड़ा है। दीपक ठेके के पीछे पहुंचा तो प्रदीप औंधे मुंह गिरा हुआ था।जिसके मुंह और नाक से खून बह रहा था। दीपक की सूचना पर सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलवीर चावला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई दीपक ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया।जिसमें शेरसिंह पचार, उमाशंकर और सत्यवीर पर मारपीट कर हत्या करने का संदेह जताया। मामले की जांच डीएसपी सुरेश शर्मा कर रहे हैं।
बीयर की बोतल और चाबी मिली-

जिस जगह युवक का शव मिला, वहां पर पुलिस को बीयर और शराब की बोतलें और बाइक की चाबी मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। शव के पास पड़े पत्थर पर खून के छींटे भी लगे हुए थे। युवक के मुंह और नाक से खून बहा हुआ था। राजकीय अस्पताल में परिजनों की मांग पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। बोर्ड में डॉ.नरेंद्र तेतरवाल, डॉ.मनोज जानू व डॉ.अनिल लांबा शामिल थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पत्नी नीमकाथाना में नर्स

युवक का शव उसके घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर मिला। जिस जगह शव मिला, उसके पास ही ठेका संचालित होता था।हालांकि इस बार ठेके को सड़क के दूसरी तरफ संचालित किया जा रहा है। ऐसे में पुराने ठेके के पीछे बना मकान खंडहर बन चुका है। मृतक के दो बेटियां हैं तथा उनकी पत्नी नर्स के पद पर नीमकाथाना में कार्यरत है।

Hindi News / Jhunjhunu / क्या चाबी खोलेगी नर्स के पति की हत्या का राज?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.