5 हजार 285 को इंतजार
अगर झुंझुनूं जिले के बेरोजगारों को मिल रहे भत्ते की बात करें तो 5 हजार 285 बेरोजगार हैं जिन्हें रोजगार कार्यालय की ओर से भत्ता मुहैया कराया जा रहा है। परंतु इन्हें अप्रेल, मई व जून महीने का अभी भत्ता नहीं मिला है।
अगर झुंझुनूं जिले के बेरोजगारों को मिल रहे भत्ते की बात करें तो 5 हजार 285 बेरोजगार हैं जिन्हें रोजगार कार्यालय की ओर से भत्ता मुहैया कराया जा रहा है। परंतु इन्हें अप्रेल, मई व जून महीने का अभी भत्ता नहीं मिला है।
मार्च तक मिले…रुपए 1,71,10,980
जिले के 5285 बेरोजगारों को मार्च तक का भत्ता दिया जा चुका है। अधिकारियों की मानें तो इन बेरोजगारों को मार्च तक 1 करोड़ 71 लाख 10 हजार 980 रुपए का भत्ता दिया गया है।
जिले के 5285 बेरोजगारों को मार्च तक का भत्ता दिया जा चुका है। अधिकारियों की मानें तो इन बेरोजगारों को मार्च तक 1 करोड़ 71 लाख 10 हजार 980 रुपए का भत्ता दिया गया है।
फैक्ट फाइल
पुरुष आशार्थी: 3000 रुपए
महिला व दिव्यांग आशार्थी: 3500
(प्रतिमाह के हिसाब से दो साल) क्या कहते हैं अधिकारी..
जिले के 5285 बेरोजगारों को मार्च तक एक करोड़ 71 लाख 10 हजार 980 रुपए का भत्ता दिया जा चुका है। अप्रेल, मई व जून का भत्ता नहीं मिला है। क्योंकि सरकार अब योजना में बदलाव कर रही है।
दयानंद यादव, जिला रोजगार अधिकारी (झुंझुनूं)