झुंझुनू

Monsoon Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 से 5 जुलाई को राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन सामान्य बारिश होगी। 48 घंटे के दौरान सीकर व झुंझुनूं में कहीं-कहीं भारी बारिश और चूरू जिले में पांच जुलाई को भारी बारिश के आसार है। 3 से 5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

झुंझुनूJul 02, 2024 / 12:36 pm

जमील खान

Jhunjhunu News : झुंझुनूं. बीत चौबीस घंटों में जिले के बुहाना, गुढ़ागौडज़ी व मलसीसर क्षेत्र में हल्की बरसात दर्ज की गई। शेष जगह बादल छाए रहे। उमस ने लोगों को परेशान किया। पिछले तीन दिन से मानसूनी बादलों ने डेरा तो डाल रखा है लेकिन बारिश नहीं होने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आगे बढऩे के लिए स्थितियां अनुकूल है और शेखावाटी में मध्यम दर्जे की बारिश के आसार है। इधर दिन में तेज उमस के कारण कूलर-पंखे फेल हो गए। चिपचिपी गर्मी के कारण लोग दिनभर पसीने से तरबतर रहे। शाम को मौसम खुला तो कुछ राहत मिली। पिलानी में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन सामान्य बारिश होगी। 48 घंटे के दौरान सीकर व झुंझुनूं में कहीं-कहीं भारी बारिश और चूरू जिले में पांच जुलाई को भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3 से 5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है।
बुहाना. उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार को सुबह जमकर बदरा बरसे। मौसम की पहली बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश का दौर सुबह चार बजे शुरु हुआ जो रूक-रूक कर सवेरे आठ बजे तक चलता रहा। बारिश होने से सूखे पड़े जोहड़ तालाबों में पानी की आवक हुई है। कच्चे रास्तों एवं खेतों में बारिश का पानी भर गया। बारिश के कारण फाल्ट आने से काकड़ा उप बिजली के तहत आने वाले गांवों में सोमवार को सवेरे तीन बजे से बारह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है।
सेंटर बरसात एमएम में
बुहाना 10

गुढ़ागौडज़ी 11

झुंझुनूं 2

मलसीसर 7

सूरजगढ़ 4

पिलानी 2

बिसाऊ 1 (पिछले चौबीस घंटे में सुबह 8 बजे तक)

Hindi News / Jhunjhunu / Monsoon Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 से 5 जुलाई को राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.