झुंझुनू

राजस्थान में इस जगह दो हजार दो तब चलेंगे डम्पर ?

उनके पास हरियाणा व पंजाब नम्बरों के वाहन हैं। रिपोर्ट में लिखा है कि अजय व उसके साथी धमकाते हैं कि यहां डम्पर चलाने हैं तो प्रति डम्पर दो हजार रुपए देने ही होंगे। रुपए नहीं देने पर मारपीट करते हैं व वाहनों में तोड़फोड़ करते हैं। हवाई फायरिंग भी करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झुंझुनूJun 27, 2023 / 10:00 pm

Rajesh

राजस्थान में इस जगह दो हजार दो तब चलेंगे डम्पर ?

Moda Pahar Jhunjhunu
झुंझुनूं. मोड़ा पहाड़ पर रात को वाहनों में तोडफ़ोड़ के प्रकरण में कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। इसमें रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों पर डम्पर चलाने पर प्रति डम्पर दो हजार रुपए अवैध रूप से मांगने सहित कई गंभीर आरेाप लगाए गए हैं। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी डम्पर मालिक जितेन्द्र जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजस्थान के झुंझुनूं शहर के निकट मोड़ा पहाड़ पर अजय विश्नाई निवासी हिसार, राजीव विश्नोई व तीस चालीस लड़कों को रखता है। उनके पास हरियाणा व पंजाब नम्बरों के वाहन हैं। रिपोर्ट में लिखा है कि अजय व उसके साथी धमकाते हैं कि यहां डम्पर चलाने हैं तो प्रति डम्पर दो हजार रुपए देने ही होंगे। रुपए नहीं देने पर मारपीट करते हैं व वाहनों में तोड़फोड़ करते हैं। हवाई फायरिंग भी करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण में सोमवार को भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर डम्पर चालकों ने सोमवार को खनिज अभियंता को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत करवाया। डम्पर चालक जितेन्द्र , अनिल, रोहिताश, धर्मपाल, राकेश, कुलदीप, संतोष, दीपक, पवन, सतवीर, संजय,रवि व अन्य ने बताया कि क्रेशर खनन क्षेत्र में नहीं है। ऐसे में रॉयल्टी का पूरा नाका ही अवैध है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में खनिज अभियंता धर्मसिंह का पक्ष जानने के लिए दो बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
निलम्बित हो चुका सिपाही

मोड़ा पहाड़ में डम्परों से अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही विक्रम सिंह के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज हो चुका। बाद में उसे निलम्बित भी किया जा चुका है।
इनका कहना है

मामला दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। निष्पक्ष जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे नहीं छोड़ा जाएगा।

-कृष्ण राज जांगिड़, आरपीएस

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान में इस जगह दो हजार दो तब चलेंगे डम्पर ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.