जानकारी के अनुसार इलाके के वार्ड 12 तेलीयों को मोहल्ला निवासी एक परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी पांच साल की मासूम बुधवार दोपहर को बाहर दुकान से टॉफी लाने गई थी। इस दौरान पडोस में रहने वाला नाबालिग लडक़ आया और उसको पेप्सी दिलाने के बहाने पहाड़ की तरफ ले गया। जहां उसने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान एक युवक वहां शौच के लिए आया तो आरोपी लडक़ा वहां दीवार की तरफ छिप गया। वहीं बच्ची भागकर घर आई और मां को पूरी घटना बताई। इसक बाद परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी लडक़े को हिरासत में ले लिया है।