किसने कब लिया श्रेय – नगर परिषद के नए बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक बृजेन्द्र ओला ने दावा किया था कि झुंझुनंू में मेडिकल कॉलेज उन्होंने खुलवाया है।
– पिलानी आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दावा किया था कि उनकी सरकार ने मेडिकल कॉलेज दिया है। आगे राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
-सांसद नरेन्द्र खींचड़ ने 21 जनवरी को पत्रकार वार्ता कर दावा किया था मेडिकल कॉलेज उन्होंने खुलवाया है।
सैकड़ों को मिलता रोजगार
कोरोना के दौरान अनेक लोग बेरोजगार हैं। यदि मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू होता तो चेजा मिस्त्रियों, मजदूरों, सीमेंट, ईंट, बजरी, रोडी व लौहा बेचने वालों को काम मिलता। जिले में बेरोजगारी कम होती। लेकिन हमारे जिम्मेदार अभी चुप बैठे हुए हैं।
मेडिकल कॉलेज के फायदे
-स्वास्थ्य के मामले में नए-नए रिसर्च हो सकेंगे
-पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के आने का फायदा
-जटिल रोगों की जांच व इलाज में फायदा
-मैनपावर बढऩे से सीखने और काम करने की क्षमता बढ़ेगी
-रोगी को ज्यादा सुविधाएं मिल सकेगी
-शिक्षक स्टाफ बढ़ेगा
-जिले के विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा
-बड़ी और जटिल जांच यहां हो सकेगी।
-जिले का विकास तेजी से होगा।
इनका कहना है
मेडिकल कॉलेज के लिए मैं पांच दिन पहले जयपुर में मांग उठाकर आया हूं। कोरोना के कारण बड़ा समारोह तो नहीं होग, लेकिन जल्द ही इसका शिलान्यास करवाया जाएगा।
-बृजेन्द्र ओला, विधायक झुंझुनूं
——————-