सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा फर्जी कैप्टन, जयपुर से ख़रीदे थे आर्मी के फर्जी सामान, जानिए पूरा मामला
इनका कहना है…
विवाहिता व अन्य के बयान लिए है। विवाहिता किसी पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती। उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से ही देवरोड़ आई है। अब वापस देवरोड़ या फिर पिलानी आना नहीं चाहती। इसलिए उसने बयानों में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाही है। उसने सिर्फ यही कहा है कि उसे गुजरात ले जाओ।-हरिसिंह एच राठौड़, पीएसआई, पानीगेट थाना, वडोदरा
मुख्यमंत्री चुनाव में मशगूल, प्रदेश में कानून व्यवस्था बची ही नहीं: भाजपा
विवाहिता ने नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है
उधर युवक चमन खान ने बयान में कहा कि महिला से स्नैपचैट के जरिए दोस्ती हुई। विवाहिता ने उसे कभी नहीं बताया कि वह शादीशुदा है। बल्कि वह तो सिर्फ उसे यह कहती थी कि उसको उसका भाई खूब मारता-पिटता है। इसलिए वह चमन खान के पास आना चाहती है। इसके बाद चमन खान ने ही उसे पैसे भेजे। उन पैसों से ही महिला देवरोड़ तक पहुंची। इसके बाद चमन खान ने उसे अपने घर में रखा। विवाहिता जब थाने पहुंची, तब उसे पता चला कि महिला का पति भी है।