scriptमां मुझे ले जाओ, ससुराल वाले मार देंगे…कहकर विवाहिता ने काटा फोन, फिर मिली ये खबर | Married Woman Died Under Suspicious Circumstances In Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

मां मुझे ले जाओ, ससुराल वाले मार देंगे…कहकर विवाहिता ने काटा फोन, फिर मिली ये खबर

थाना इलाके के गोपालपपुरा गांव में एक विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।

झुंझुनूJul 18, 2023 / 03:28 pm

Nupur Sharma

patrika_news___3.jpg
झुंझुनू/सूरजगढ़/पत्रिका। थाना इलाके के गोपालपपुरा गांव में एक विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पांच दिन पहले ही विवाहिता ने अपनी मां और बहन को फोन करके बोला था कि उसे ससुराल वाले जान से मार देंगे। मुझे यहां से ले जाओ। मृतका की मां और बहन मामले को शांत करवाने आने ही वाले थे कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि विवाहिता की इलाज के दौरान एक अस्पताल में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

जबरन दुकान में घुसकर लोहे की रॉड से पीटकर व्यापारी को किया लहूलुहान

जानकारी के मुताबिक ढंढार निवासी प्रियंका मेघवाल की शादी 2015 में गोपालपुरा निवासी सुरेंद्र जाट के साथ हुई थी। तब प्रियंका के घरवालों का विरोध था। लेकिन प्रियंका की जिद के आगे घरवाले झूक गए और दोनों की शादी कर दी।
प्रियंका की मां सुनिता मेघवाल तथा बहन मोनिका मेघवाल ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति सुरेंद्र, देवर रविंद्र, ससुर धर्मेंद्र और सास शकुंतला ने बात-बात पर मारपीट शुरू कर दी। लगातार प्रियंका को प्रताड़ित किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे दम्पती, ऊंट से टकराई बाइक, पीछे से वाहन ने कुचला, महिला की मौत

प्रियंका की बहन मोनिका ने बताया कि प्रियंका के साथ ससुराल वालों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट में ही उसकी बहन की जान चली गई है। उन्होंने प्रियंका के पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://youtu.be/1_f6XRhDIks

Hindi News / Jhunjhunu / मां मुझे ले जाओ, ससुराल वाले मार देंगे…कहकर विवाहिता ने काटा फोन, फिर मिली ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो