अस्पताल में पुलिस ने मंगलवार देर शाम तक परिजनों को समझाइस के प्रयास किए। जानकारी के मुताबिक सात दिसंबर 23 को नांद निवासी भरत सिंह की दो बेटियों की शादी मटाना के दो भाईयों के साथ हुई थी। जिसमें ज्योति की शादी वीरेंद्रसिंह तथा डिंपल की विराट सिंह के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग बड़ी बेटी ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मंगलवार को ज्योति कंवर के पिता भरतसिंह को मटाना के किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि ज्योति की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
जिसके बाद भरतसिंह, जगदीशसिंह नांद सहित अन्य परिवारजन मटाणा पहुंचे। जहां ज्योति के शव को कुएं से बाहर निकाला हुआ था। बाद में पुलिस ने शव को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां ज्योति के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने ज्योति के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए तंग करने और कुएं में धकेलकर मारने के आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर दी। सुलताना थाने के एएसआई हवासिंह ने परिजनों को समझाइस के प्रयास किए। मगर परिजन नहीं माने। ऐसे में देर शाम तक पोस्टमार्ट्म नहीं हो सका। उधर, परिजनों कहना है कि दहेज प्रताडऩा के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्ट्म कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें