झुंझुनू

मंजू बाला स्वामी की नजर अब कॉमनवेल्थ खेलों पर

वर्ष 2014 में आयोजित एशियन गेम्स में मंजू ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। कोच व पति रमेश मान ने बताया कि श्रीगंगानगर में अप्रेल 2021 में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों में मंजू ने 64.88 मीटर हैमर थ्रो कर नया रेकॉर्ड बनाया है। मंजू अभी इनकम टैक्स विभाग में निरीक्षक है।

झुंझुनूJun 28, 2021 / 11:05 pm

Rajesh

मंजू बाला स्वामी की नजर अब कॉमनवेल्थ खेलों पर

#manju bala swami jhunjhunu
झुंझुनूं. पटियाला में आयोजित साठवीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पिलानी के लाडूंदा गांव निवासी मंजू बाला स्वामी ने स्वर्ण पदक जीता है। मंजू ने 61.08 मीटर हैमर फैंककर एक बार फिर शेखावाटी का नाम पूरे देश में रोशन किया है। मंजू का सपना अब राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। अभी वह जयपुर में तैयारी कर रही है। अब वह ओपन नेशनल में खेलेगी। वहां पदक जीतने के बाद उसका चयन चीन में होने वाली एशियन थ्रो चैम्पियनशिप के लिए होगा। वहां भी अगर पदक जीत गई तो उसका चयन कॉमनवेल्थ खेलों के लिए हो जाएगा।
#manju bala swami jhunjhunu
अब तक यह जीत चुकी
चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के चांदगोठी गांव में जन्मी मंजू का बचपन कठिनाइयों से भरा रहा। शुरू में बिना कोच के उसे काफी परेशानी हुई। लेकिन उसने हार नहीं मानी। मेहनत जारी रखी। आखिर वर्ष 2005 में वह दिन भी आया, जब मंजू का चयन पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। मंजू ने अपने चयन को सही साबित किया। पहली ही बार में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। फिर तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक वह दो दर्जन से अधिक पदक जीत चुकी।
पिता विजय सिंह गांव चांदगोठी में चाय की थड़ी चलाते हैं। ससुराल पिलानी के लाडूंदा गांव में है।
#manju bala swami churu
एशियन गेम्स की हीरो
वर्ष 2014 में आयोजित एशियन गेम्स में मंजू ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। कोच व पति रमेश मान ने बताया कि श्रीगंगानगर में अप्रेल 2021 में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों में मंजू ने 64.88 मीटर हैमर थ्रो कर नया रेकॉर्ड बनाया है। मंजू अभी इनकम टैक्स विभाग में निरीक्षक है।
#manju bala hammer throw

कठोर व नियमित मेहनत जरूरी
मंजू बाला स्वामी ने कहा कि खेल में आगे बढऩे के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है।

Hindi News / Jhunjhunu / मंजू बाला स्वामी की नजर अब कॉमनवेल्थ खेलों पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.