सदर थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने बताया कि किसान कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय नरेश रोहिला व चूरू बाइपास केकेे कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय रवि उर्फ अखिलेश दोरादास गांव के सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले धनपत शर्मा के घर का फ्रिज खराब होने पर गैस सिलेंडर लेकर गैस भरने गए थे।
फ्रिज की जांच की तो पता चला कि मशीन खराब है। दोनों वहां से मशीन बदलवाने की बात कहकर वापस लौटने के लिए घर से बाहर निकलकर बाइक को स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाई ही थी कि धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे सिलेण्डर करीब 50 फीट दूर गिरा। बाइक के पीछे बैठा युवक रवि उर्फ अखिलेश 20 फीट दूर जाकर गिरा और नरेश बाइक के नीचे दब गया।
धमाका सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रवि उर्फ अखिलेश के शव व मिस्त्री नरेश रोहिला को एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में नरेश रोहिला ने भी दम तोड़ दिया। झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजन को सौंप दिए गए।
गर्मी की वजह से फटा सिलेंडर
प्रथम दृष्टया गैस सिलेंडर में जरूरत से ज्यादा गैस भरने के चलते गर्मी में गैस के फैलाव की वजह से सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। फ्रिज व एसी में फ्रीऑन गैस डाली जाती है जो चीजों को ठंडा करने का काम करती है। यह गर्मी में फैलती है।इनका ये कहना
शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब हादसा हुआ है। दोनों एसी-फ्रिज में गैस रिफलिंग का काम करते थे। सिलेंडर लीकेज नहीं था। एसी-फ्रिज में डाली जाने वाली गैस गर्मी में फैलती है। सिलेंडर में जरूरत से ज्यादा गैस भर ली होगी। गर्मी में गैस के फैलने की वजह से सिलेंडर में ब्लास्ट होने की आशंका रहती है। – दयाराम चौधरी, सदर थानाधिकारी यह भी पढ़ें : Rajasthan High Court : 14 दवाइयों की बिक्री व स्टॉक की सीमा तय करने के आदेश पर रोक