अयूब खान के निजी सहायक ने बताया कि सेना से रिटायर होने के बाद वे दिल्ली में मंडावा से एमएलए का टिकट मांगने गए थे, तब राजीव गांधी उनकी वीरता से प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि आप को एमएलए का टिकट नहीं देंगे, आपकी जरूरत तो पार्टी व पूरे देश को है। आपको संसद में बुलाएंगे। फिर उनको लोकसभा का टिकट दिया गया। अयूब खान वर्ष 1989 में जनता दल की लहर में वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से चुनाव हार गए।
अमरीका के टैंक को ले आए थे भारत
अयूब खान के निजी सहायक रहे आबिद अली ने बताया कि जिस समय 1965 का भारत पाक युद्ध शुरू हुआ, उस समय नायब रिसालदार अयूब खान की यूनिट पंजाब बॉर्डर पर सियालकोट के पास थी। पाक सेना का सबसे बड़ा टार्गेट यही इलाका था।
पाकिस्तान के पास उस समय अमरीका में निर्मित सबसे अभेद पैटन टैंक थे। अयूब खान की यूनिट में मात्र तीन सरमन टैंक थे, जो पैटन की तुलना में काफी कमजोर थे। लेकिन खान ने वीरता दिखाई, अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मन से भिड़ गए।
कम हथियार होने के बावजूद पाकिस्तान के पैटन टैंक को उड़ा दिया। दुश्मनों को उनकी सीमा में जाकर खदेड़ा। पाकिस्तान के एक टैंक को भारत की सीमा में ले आए। उस दिन की तारीख थी नौ सितम्बर। उसी दिन पूरे देश में उनकी वीरता की चर्चा गूंजने लगी। पाकिस्तान में उस समय अयूब खान राष्ट्रपति थे। तब कई समाचार पत्रों में इस युद्ध को इंडियन अयूब वर्सेज पाकिस्तानी अयूब नाम दिया था। नौ सितम्बर 1965 को ही उनको प्रधानमंत्री व सेना ने वीर चक्र देने की घोषणा की।
लाल बहादुर शास्त्री ने लगाया था गले
कैप्टन खान के निजी सहायक रहे आबिद अली ने बताया कि 13 नवम्बर के दिन राष्ट्रपति भवन में 1965 के युद्ध के इस वीर को वीर चक्र से सम्मानित किया गया तब तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री अपनी कुर्सी से उठे और गले लगाकर कहा था कि आज इंडियन अयूब को गले लगाकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
जीप से करते थे प्रचार
अयूब खान खुली जीप से गांवों में पहुंच कर प्रचार करते थे। फौजी होने के कारण चुनावों में कई फौजी उनके साथ रहे। लगभग वर्ग व समाज का उनको साथ मिला।