झुंझुनू

Jhunjhunu News: खेल-खेल में गई जान, तालाब में नहाने गए 3 दोस्तों की मौत

Jhunjhunu News: बुलकेश मेघवाल बुहाना के निजी कॉलेज में बीए द्वितीय का छात्र था। अनुज पुत्र पूर्णमल ने 12वीं कक्षा पास कर बुहाना के सरकारी कॉलेज में बीए प्रथम में प्रवेश लिया था। अनुज पुत्र दलीपसिंह 12वीं कक्षा पास कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

झुंझुनूOct 25, 2024 / 11:08 am

Akshita Deora

Rajasthan News: झुंझुनूं के महराणा गांव में महरानी माता मंदिर के पास पहाड़ी पर बने तालाब में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों युवक सांवलोद गांव के रहने वाले और आपस में दोस्त थे। तीनों के शव को खेतड़ी नगर की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव ने बताया कि सांवलोद गांव के बुलकेश पुत्र यादराम मेघवाल (17), अनुज पुत्र पूर्णमल मेघवाल (18) व अनुज पुत्र दलीपसिंह जाट (18) महराणा गांव के महरानी माता मंदिर के पास पहाड़ी पर बने तालाब में रविवार शाम 4.30 बजे नहाने के लिए आए थे। पहले वह तालाब की सीढ़ियों पर बैठकर नहा रहे थे। इसी बीच एक युवक तालाब के बीच में नहाने के लिए चला गया। इसके बाद तीनों युवक तालाब के बीच में जाकर नहाने लगे। पानी गहरा होने के कारण वे डूबने लगे।
इसी दौरान सांवलोद के ही युवक मुकेश की उन पर नजर पड़ गई। उसने मदद के लिए आवाज लगाई। शोर सुनकर महरानी माता मंदिर से कैलाश जाट, सिंघाना निवासी रणजीतसिंह नायक, गजनी व रूपेन्द्र वहां आए। वे रस्सा लेकर तालाब में उतरे तथा शवों की तलाश शुरू की। दो शव उन्हें तुरंत मिल गए, जबकि एक का शव कुछ देर बाद मिला। सूचना पर थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। तीनों शव को कब्जे में लेकर खेतड़ी नगर की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा।

दो युवक बीए में पढ़ते थे, एक कर रहा था प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

गांव के मुकेश कुमान ने बताया कि बुलकेश मेघवाल बुहाना के निजी कॉलेज में बीए द्वितीय का छात्र था। अनुज पुत्र पूर्णमल ने 12वीं कक्षा पास कर बुहाना के सरकारी कॉलेज में बीए प्रथम में प्रवेश लिया था। अनुज पुत्र दलीपसिंह 12वीं कक्षा पास कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

बचाने के खूब किए प्रयास, लेकिन नहीं बच पाए

कैलाश व रणजीत नायक ने बताया कि तालाब पर नहा रहे तीनों युवकों को बचाने के काफी प्रयास किए, लेकिन नहीं बचा पाए। रणजीतसिंह नायक ने बताया कि युवकों के डूबने की सूचना तुरंत मिल गई थी, बिना देरी किए हुए कुण्ड में कूद कर बचाने के प्रयास भी किए, लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मजदूरी करते हैं पिता

मृतक अनुज जाट इकलौता बेटा था। पिता दलीपसिंह गांव में भेड़-बकरी चराकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वहीं मृतक बुलकेश मेघवाल तीन भाई में सबसे छोटा था। पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं तथा मृतक अनुज मेघवाल के पिता पूर्णमल बकरी चराते हैं।

ग्रामीणों की लगी भीड़

तालाब में युवकों की डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ कुण्ड के पास जमा हो गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस के चालक नरेश सैनी भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन जब तक युवकों की मौत हो चुकी थी। तालाब में हाल ही बारिश का पानी आया है। वर्तमान में इसमें आठ फीट पानी है।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu News: खेल-खेल में गई जान, तालाब में नहाने गए 3 दोस्तों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.