झुंझुनू

Khetri Mine Accident : खदान में फंसे 15 में से 10 अफसरों को निकाला बाहर, 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Khetri Mine Accident : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर रात हुए हादसे के बाद बुधवार सुबह राहत की खबर सामने आई है।

झुंझुनूMay 15, 2024 / 10:40 am

Anil Prajapat

Khetri Mine Accident : झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर रात हुए हादसे के बाद बुधवार सुबह राहत की खबर सामने आई है। खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 अफसरों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है। 5 लोग अभी भी खदान में फंसे हुए है, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए करीब 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि मंगलवार रात खदान में निरीक्षण चल रहा था। तभी रात 8:10 बजे 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। इस हादसे में कोलकाता की विजिलेंस टीम व खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के अधिकारी सहित 15 लोग खदान में फंस गए थे।
रेस्क्यू में लगे अधिकारियों ने बताया कि खदान में फंसे 15 अधिकारी-कर्मचारियों में से 10 को सुरक्षि​त बाहर निकाला जा चुका है। पहले चरण में सुबह करीब सात बजे 3 अफसरों को खदान से बाहर निकाला गया, जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया। इसके बाद दूसरे चरण में सुबह करीब 9 बजे पांच अफसरों को बाहर निकाला गया। तीसरे चरण में सुबह करीब 10 बजे दो अफसरों को बाहर निकाला गया। इन सभी की स्थिति ठीक है। अब 5 लोगों को भी जल्दी ही बाहर के प्रयास जारी है। नीमकाथाना जिला कलक्टर व एसपी के साथ ही तहसीलदार खेतड़ी नीलम राज, पुलिस उप अधीक्षक जुल्फिकार अली व थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी देर रात से सुबह तक मौके पर ही मौजूद है और हर स्थि​ति पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें

खदान में 1875 फीट नीचे फंसे 15 में से 3 अफसर निकाले

सीएम बोले-जल्द पूरा करें रेस्क्यू ऑपरेशन

इधर, सीएम भजनलाल शर्मा ने जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित खदान से बाहर निकालने के निर्देश दिए है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक्स पर लिखा कि झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुए हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें

Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर का नाम आया सामने

लोहे का रस्सा टूटने के कारण हुआ हादसा

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर रात लिफ्ट का लोहे का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके के साथ नीचे गिर गई। घटना जमीन से लगभग 1875 फीट नीचे बताई जा रही है। लिफ्ट में 15 अधिकारी व कर्मचारी सवार थे, जो खदान में फंस गए थे। इनमें अधिकांश अधिकारी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्यालय कोलकाता से आए थे। ये अधिकारी विजिलेंस टीम में शामिल थे। इस हादसे के बाद देर रात से एसडीआरएफ की टीम अधिकारी-कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है।

ये लोग फंसे खदान में

बताया जा रहा है कि खदान में फंसने वाले लोगों में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, खेतड़ी कॉपर कॉम्पलेक्स (केसीसी) के इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, कोलिहान के खदान प्रभारी एके शर्मा, सुरक्षा अधिकारी करण सिंह गहलोत, वित्त विभाग के प्रभारी विनोद सिंह शेखावत शामिल है। इसके अलावा एक लिफ्ट चलाने वाला कर्मचारी भी है। रेस्क्यू टीम करीब 15 घंटे से अधिकारी-कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / Khetri Mine Accident : खदान में फंसे 15 में से 10 अफसरों को निकाला बाहर, 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.