झुंझुनूं. शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जिले के सभी राजस्व गांवों एवं शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डो में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को एक वर्ष के लिए नियत मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान में शांति एवं अहिंसा विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि प्रेरकों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। प्रेरकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10प्लस 2 अथवा समकक्ष होगी।
इनको मिलेगी प्राथमिकता महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाईड, एनसीसी, एनवाईाके सेटिफिकेट धारी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचसी की सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी। न्यूनतम आयु 21 एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रेरकों को 4500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। आवेदक उसी ग्राम पंचायत, राजस्व ग्राम, शहरी वार्ड के लिए आवेदन कर सकेगा, जिसका वह स्थानीय निवासी हो।