झुंझुनू

AAO को प्रताड़ित करने के मामले में झुंझुनूं SDM को किया APO, नया वीडियो वायरल

झुंझुनूं की उपखंड अधिकारी सुप्रिया को एपीओ कर दिया गया है। राज्य सरकार ने बुधवार देर रात इसके आदेश जारी किए। उनका मुख्यालय कार्मिक क 4 विभाग रखा गया है। सुप्रिया के खिलाफ मंगलवार को ही एक वीडियो वायरल हुआ था।

झुंझुनूAug 31, 2023 / 04:00 pm

Akshita Deora

झुंझुनूं की उपखंड अधिकारी सुप्रिया को एपीओ कर दिया गया है। राज्य सरकार ने बुधवार देर रात इसके आदेश जारी किए। उनका मुख्यालय कार्मिक क 4 विभाग रखा गया है। सुप्रिया के खिलाफ मंगलवार को ही एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एसडीएम कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ ने उन पर एक फाइल पर पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। वीडियो में आरोप लगाया कि एसडीएम कहती हैं कि मुझे रुपए मंत्री को देने पड़ते हैं। ऊपर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को देने पड़ते हैं।

यह लगाए आरोप
बजाड़ ने वीडियो में आरोप लगाया था कि जब से एसडीएम सुप्रिया आई है, तब से परेशान कर रही हैं। फाइलों पर अनाधिकृत टिप्पणी करवाने का दबाव बना रही है। एक जमीन की फाइल में सुप्रिया कालेर ने पांच लाख रुपए मांगे। मैंने कहा पैसे कहां से लाऊं तो बोली मुझे रुपए मंत्री को देने पड़ते हैं। ऊपर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को देने पड़ते हैं। ऐसे काम थोड़े ही चलेगा। एक दिन मैं कुर्सी पर बैठ गया तो मुझे प्रताडित किया कि पहले तो अपना पद देखो फिर अपनी जात देखो। मैं कमजोर जाति का होने के कारण मुझे भयंकर प्रताडि़त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

अब इस मामले में बर्खास्त मंत्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा से पुलिस कर सकती है पूछताछ




बाद में मांगी माफी
बजाड़ ने वीडियो वायरल करने के बाद माफी भी मांगी। व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि आवेश में आकर और भ्रमित होकर बिना तककीकात के मैंने एसडीएम के खिलाफ एक वीडियो वायरल कर दिया। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। बजाड़ ने एक वीडियो भी एसडीएम को भेजा जिसमें कहा है कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैं नींद की गोली लेकर सोया था, दो जनों ने नींद में से जगा कर मुझसे उक्त वीडियो बनवा लिया।

फरवरी में आई थी
चूरू जिले की रहने वाली सुप्रिया ने इसी वर्ष पंद्रह फरवरी को एसडीएम का पद सम्भाला था। झुंझुनूं आने से पहले वह सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी में एसडीएम थी।
यह भी पढ़ें

राज्य में अपराध बेलगाम: 28 दिन…. 64 मर्डर और 118 मासूम बालिकाओं और महिलाओं से रेप


इनका कहना
इस मामले में मैं आज जिला कलक्टर से मिली थीं। उनको वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया था। बजाड़ की ओर से माफी मांगते हुए का वीडियो भी जिला कलक्टर को सुनवा दिया है। बजाड़ के खिलाफ इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-सुप्रिया, उपखंड अधिकारी झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / AAO को प्रताड़ित करने के मामले में झुंझुनूं SDM को किया APO, नया वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.