यह था पहले जुर्मानें का माप -दण्ड –
पहले अवैध खनन करते पाए जाने पर एलएनटी,जेसीबी व अवैध निर्गमन करते ट्रक व डंपर पर एक लाख रुपए व अवैध खनन के क्षेत्रा के हिसाब से खनन विभाग अपने स्तर पर जुर्माना वसूल कर वाहन को छोड़ता था। वहीं टै्रक्टर ट्राली का 25 हजार का जुर्माना था।
यह बढ़ा जुर्माना –
अवैध खनन पर पहले वसूले जाने वाले जुर्मानें में एक लाख रुपए हरित प्राधिकरण(एनजीटी) का जुर्माना अवैध खनन व अवैध निर्गमन पर प्रति वाहन देना होता है । इसी के साथ परिवहन विभाग भी मोटर व्हीकल एक्ट के आधार पर जुर्माना वसूलता है ।
इनका कहना है-
न्यायालय के आदेश पर पहले से वूसले जाने वाले अवैध खनन व अवैध निर्गमन पर हरित प्राधिकरण के अलग से एक लाख रुपए प्रति वाहन वसूले जाते है । वहीं आदेशों में परिवहन विभाग की कार्रवाई होगी तो खनन विभाग व खनन विभाग की होगी तो जुर्माने के लिए परिवहन विभाग को सूचित किया जाता है । इससे काटली में चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा रहा है।
– प्रकाश माली , जिला खनन अधिकारी खनिज विभाग झुंझुनूं।
लूट के दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया,तीसरा साथी भी निरूद्ध
मण्ड्रेला.थाना क्षेत्र गांव बुडानिया में आठ जनवरी को झुंझुनूं की प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का एजेंट गांव छापोली उदयपुरवाटी निवासी दीपचंद सैनी से तीन युवकों ने पिस्टल दिखाकर उसका बैग लूटकर भाग गए थे। बैंग में एक सेंटर से रिकवरी के 21080 रूपए एवं टेबलेट,बायोमेट्रिक मशीन सहित जरूरी कागजात रिपोर्ट थे। जिसकी पीडि़त की ओर से पुलिस थाना मण्ड्रेला में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर लूट के दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी गांव स्वामी सेही थाना सुरजगढ़ निवासी प्रितम उर्फ ढिलिया उम्र 21 साल जाति जाट व गांव पिचानवासी थाना सुरजगढ़ निवासी राकेश कुमार उर्फ जांनी उम्र 19 साल जाति गुर्जर को पुलिस ने गुरूवार को न्यायलय में पेश किया जहा से उसे रिमार्ड पर लिया है।इस संबंध में थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों का रिमार्ड पर लिया गया है वही लूट में शामिल इनके तीसरे साथी को भी निरूद्ध कर लिया गया है।
मण्ड्रेला.क्षेत्र की खुडिया ग्राम पंचायत में गुरूवार को चिड़ावा विकास अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा व मण्ड्रेला नायब तहसीलदार डॉ. विक्रम सिंह की अगुवाई में सरकारी आबादी भूमि का अतिक्रमण हटाया गया। चिड़ावा विकास अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि पंचायत की आबादी भूमि खसरा न. 189,194 को नवगठित खुडिया पंचायत भवन के लिए चिह्नित किया गया था। जिस पर पहले से अतिक्रमण कर रखा था। गुरूवार को मण्ड्रेला पुलिस की मौजूदगी में उक्त जगह से अतिक्रमण हटा कर अतिक्रमण की पूर्वी दिशा में जेसीबी से खाई बनवा दी है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी हेमराज सिंह,चिड़ावा गिरदावर सुरेन्द्र कुमार,नरहड़ गिरदावर रमेश शर्मा,एएसआई राजकुमार,मण्ड्रेला पटवारी राजेश कुमार,बदनगढ़ पटवारी संदीप मीणा,किठाणा पटवारी अरूण सिंह आदि मौजूद थे।
पतंगबाजी के दौरान छत से गिरकर घायल
मलसीसर. कस्बे में मकर संक्रान्ति के अवसर पर एक युवा पतंगबाजी के दौरान छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मुकनाराम (12 ) पुत्र मेहरचन्द भोपा छत पर पतंगबाजी कर रहा था इस दौरान वह छत से गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर डॉ सत्यवीर सिंह ने उसका उपचार किया।
पतंगबाजी के दौरान दो गुटो में मारपीट,दो घायल
मलसीसर. मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगबाजी के समय आपसी छिंटाकसी के दौरान दो गुटो में हुई मारपीट में दो जने गंंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोपहर में जनाना अस्पताल के पास कुछ युवा छत पर पतंगबाजी कर रहे थे जिस पर अन्य युवकों द्वारा छिंटाकसी करने के पर आपस में मारपीट हो गइ। इस दौरान हुइ मारपीट में सुरेश कुमार मीणा एवं सुशील कुमार को काफी चोट लगी। दोनों युवकों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोग थाने में पहुंचे लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया।
खेतड़ी. थानान्तर्गत सिहोड़ क्षेत्र में दो विद्युत ट्रांसफार्मर चोर चोरी कर ले गए। इस सम्बन्ध में विद्युत निगम बबाई के कनिष्ठ अभियंता ने खेतड़ी थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में अजमेर विद्युत वितरण निगम बबाई के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि तीन जनवरी को सिहोड़ में विश्वेश्वर दयाल के पास लगा तीन फेज का 16केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर व नया नगर में लगा 16केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
मारपीट के दो परस्पर मामले दर्ज
खेतड़ी. थाने में सांखड़ा गांव निवासी दो लोगों ने थाने में मारपीट के दो परस्पर मामले में दर्ज कराए। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में सांखड़ा निवासी विवाहिता झिमली देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मै तथा मेरा पुत्र राकेश खेत में फ्वारों की लाईन बदल रहे थे तभी सांखड़ा निवासी राकेश गुर्जर, सुनिल गुर्जर, मोहित, लालाराम, निखिल, शिंभु, महर सिंह ने मारपीट की मेरा दूसरा पुत्र सतवीर बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके विपरीत में सांखड़ा निवासी सुनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सांखला निवासी राकेश, सतवीर व झिमली देवी आए तथा मेरे चाचा शिंभुदयाल, मेरी पत्नि उषा देवी व मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों परस्पर मामले दर्ज कर पीडि़तों का मेडीकल करवाया।