गांव में स्थित प्राथमिक स्तर में स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से पौधरोपण कर शानदार स्थल बनाया है। 6 माह पूर्व गांव के लोगों ने विद्यालय प्रांगण में विभिन्न तरह के करीब 700 पौधे लगाए। जिनकी प्रतिदिन गांव के लोगों द्वारा देखभाल की जाती है।
गांव में समय के साथ-साथ सड़क, बिजली एवं शिक्षा जैसी सुविधाओं का विस्तार होता गया। लेकिन पीने के पानी की समस्या गांव के लोगों के लिए अभी भी बनी हुई है। गांव के लगभग घरों में बरसात के पानी को एकत्रित करने के लिए कुंड बने हुए है। जिसका पानी पीने के काम में लिया जाता है। भूमिगत पानी में अत्यधिक मात्रा में फ्लोराईड होने के कारण पीने के काम में नहीं लिया जा सकता है।
क्रिकेटर सुरेश गोस्वामी ने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव बास कालियासर का नाम रोशन किया है। गोस्वामी कई नेशनल व इन्टरनेशनल क्रिकेट मैच खेल चुका है। श्रीलंका, दक्षिणी अफ्रीका एवं नेपाल में किक्रेट मैच खेलने के बाद 2017 में आयोजित हरियाणा में टी-20 नाइट ओपन टूर्नामेन्ट में गोस्वामी ने बतौर कप्तान जिम्मेदारी संभाली थी। जयपुर में खेले गए रजवाड़ा क्रिकेट लीग में भी सुरेश कुमार जैसलमेर की टीम का हिस्सा बन चुके है। कोरोना महामारी में लोगों को बचाने के उपाय सोशल मिडिया एवं गांव-गांव के घर-घर में जाकर लोगों को महामारी से बचने के उपाय बताने के प्रशसंनीय कार्य को देखते हुए मदर टेरेसा फाण्डेसन संस्थान जयपुर ने कोराना योद्धा के रूप में सम्मानित किया था। समाज के प्रति लगाव व उत्साह को देखते हुए वॉइस अगेन्सट क्राइम और क्रप्शन झुंझुनूं ने उन्हे जिला सचिव के रूप में भी नियुक्त किया है।