झुंझुनू

प्रदर्शन: बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध करने नहीं आए जिलाध्यक्ष व चुनाव लडऩे वाले

झुंझुनूं . कांग्रेस सरकार की ओर से बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से बुधवार को जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। भाजपा की ओर से ज्ञापन की खानापूर्ति की गई। जिला मुख्यालय पर दिए गए ज्ञापन में भाजपा के कई नेता नदारद रहे।

झुंझुनूFeb 13, 2020 / 12:48 pm

Datar

प्रदर्शन: बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध करने नहीं आए जिलाध्यक्ष व चुनाव लडऩे वाले

झुंझुनूं कांग्रेस सरकार की ओर से बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से बुधवार को जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। भाजपा की ओर से ज्ञापन की खानापूर्ति की गई। जिला मुख्यालय पर दिए गए ज्ञापन में भाजपा के कई नेता नदारद रहे। जिन्हें विधायक पद के लिए पार्टी नेे प्रत्याशी बनाया वे भी आमजन की मांग को उठाने के लिए पीछे हट गए।सांसद नरेंद्र कुमार दिल्ली में होने के कारण, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, विधायक प्रत्याशी रहे राजेंद्र भांबू सहित जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वालों भाजपा नेताओं ने ज्ञापन देने में दूरी बनाए रखी। जबकि भाजपा ने नगर परिषद चुनाव में दो कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया था, लेकिन फिर वे सक्रिय रहे। इधर, भाजपा की ओर से दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में लिखा था कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, लेकिन सरकार ने जनता से वादा खिलाफी करते हुए बिलो में बढ़ोतरी कर दी है। ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चा जिला संयोजक सरजीत चौधरी, उमाशंकर महमिया,जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, शीशराम राजोरिया, प्यारेलाल ढूकिया, कुलदीप पूनिया, बुधराम सैनी, असगर पहाडिय़ान, इंद्राज सैनी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, श्रीरामसैनी, रामनिवास सैनी,प्रमोद जानू, विमला चौधरी, भंवरी राठौड़, मंजू चौहान, ममता शर्मा, अमर सिंह लालपुरिया, दीपक स्वामी, हरपाल आदि आदि मौजूद थे। खेतड़ी. भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में रोताश गुर्जर, नरेन्द्र शर्मा, कैलाश स्वामी, गजेन्द्र पारीक, हवासिंह गुर्जर, रामवतार सैनी,शशी सैनी, हीरालाल,रघुनंदन शाह,शिव कुमार जेवरिया,शंकरलाल सेन,संतोष शर्मा आदि ने राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन दिया।
किया था वादा कि नहीं बढ़ाएंगे बिजली की दरें
नवलगढ़. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। खास बात ये रही कि ज्ञापन देने वालों में ना तो विधायक दिखे और ना ही विधानसभा चुनाव लडऩे वाले कोई नेता। ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आम जनता से बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था। बिजली की दरें बढ़ाकर आमजनता के साथ धोखा किया गया है। बिजली की दरें बढ़ाकर गरीब आदमी की कमर तोडऩे का काम किया गया है। इसलिए इन बढ़ी हुईबिजली की दरों को वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद सैनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास डूडी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

किसानों के साथ किया खिलवाड़
बुहाना. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तंवर के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में बिजली की बढ़ाई गइ दर को किसान एवं आमजन के हितों के साथ खिलवाड़ बताया। इसके बाद पंचायत समिति कार्यालय के सामने विरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, सुभाष खांदवा, रामानंद यादव, उप प्रधान राजपाल सिंह, राजेश रांगेय, विकास कुमार, घीसाराम, रामसिंह, रामवतार, यादराम, जगबीर सिंह, कुशालसिंह ने संबोधित किया। मलसीसर. मलसीसर उपखण्ड अधिकारी डॉ अमित यादव को डॉ राजेश बाबल, सुभाष, अलीशेर निराधनूं, कन्हैयालाल, गोपीराम शर्मा, रफीक खान, रामचन्द्र सैनी आदि ने ज्ञापन देकर दरें वापस लेने की
मांग की।
विरोध में नारेबाजी
चिड़ावा. बिजली की बढ़ी दरों को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से बढ़ी दरों को वापस करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रधान कैलाश मेघवाल, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, नीतिराजसिंह इस्माइलपुर, शिवा कंवर, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, महेंद्र मोदी, महेश धत्तरवाल, सुरेंद्र सिंह राव, राजेंद्र खुडिया, सुरेश थाकन, मदन डारा, सुरेश थाकन, राजकुमार फौजी, विक्की सोलंकी आदि मौजूद थे।
उपखंड पर प्रदर्शन
सूरजगढ़. किसान संघर्ष समिति की ओर से उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। समिति सयोंजक रामौतार धोलिया, अध्यक्ष बुधराम गढ़वाल, सचिव लोकराम ठोलिया समेत अनेक किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम अभिलाषा सिंह को ज्ञापन दिया। इधर भाजपा को ओर से भी जिला महामंत्री विकास शर्मा, नरेश वर्मा के नेतृत्व में ज्ञान दिया गया।

Hindi News / Jhunjhunu / प्रदर्शन: बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध करने नहीं आए जिलाध्यक्ष व चुनाव लडऩे वाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.