झुंझुनूं. अंचल में बुधवार को कोहरे के कारण झुंझुनूं व नवलगढ़ में दो हादसे हो गए। कोहरे के कारण झुंझुनूं शहर के रोड नंबर तीन पर गोलाई मोड़ के पास एक कार किनारे पर खड़े ट्रोले में घुस गई। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
चिड़ावा. वन विभाग के चौकीदार की बीती रात को सर्दी से मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने थाने में मर्ग दी। जानकारी के अनुसार बहु झुलरी झज्जर (हरियाणा) हाल वार्ड 25 निवासी बुधसिंह लंबे समय से वन विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। चौकीदार बुधसिंह मंगलवार शाम को वन विभाग कार्यालय की चौकीदारी के लिए घर से निकला था। मगर कार्यालय नहीं पहुंचा। सुबह पुलिस को इतला मिली कि बाइपास रोड पर कच्चे रास्ते पर शव पड़ा हुआ है। सीआइ लक्ष्मीनारायण सैनी, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल महावीर ढाका मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल में शव की शिनाख्त चौकीदार बुधसिंह के रूप में की गई। बाद में पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को इतला दी। अस्पताल में डॉ.जितेंद्र यादव ने शव का पोस्टमार्ट्म किया। इस संबंध में परिजनों ने मर्ग दी। जिसमें बताया कि बुधसिंह की तेज सर्दी के कारण मौत हो गई।
नवलगढ़. कस्बे में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पोदार सर्किल की दीवार तोडक़र अन्दर जा घुसी। गनीमत यह रही की हादसे में कोईजनहानि नहीं हुई। अचानक हुईघटना से आस-पास के लोग सहम गए। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ डिपो की रोडवेज बस बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सीकर की तरफसे आ रही थी। इस दौरान घना कोहरा होने के कारण रोडवेज बस अनियंत्रित होते हुए घूमचक्कर स्थित पोदार सर्किल की दीवार तोड़ते हुए उसके अन्दर जा घुसी। हालांकि हादसे में कोईहताहत नहीं हुआ है। हादसे के बाद रोडवेज बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
गौरतलब है कि घूमचक्कर से रोडवेज बस डिपो तक फोरलेन रोड पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। हाइवे रोड होने के कारण दिनभर भारी भरकम व दुपहिया वाहन तेजी से गुजरते रहते हैं। जबकि घूमचक्कर से लेकर बस डिपो तक तहसील, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, एसबीआईसमेत अन्य बैंक, शिक्षण संस्थाएं, अस्पताल होने के कारण दिनभर लोगों का आवागमन बना रहता है। इसके चलते हादसा होने की संभावना बनी हुई है। पंचायत समिति के सामने, तहसील के आगे रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर कुछ दिनों पूर्वतहसीलदार को शहर के लोगों ने ज्ञापन भी दिया था। उस पर कोइ ध्यान नहीं दिया गया।
बिसाऊ.. कस्बे में घना कोहरा छाया। कोहरे इतना तेज था कि कुछ मीटर की दूरी पर ही दिखाई नहीं दे रहा था। सुबह 11 बजे धूप निकली। वाहन चालक सडक़ों पर लाइट जलाकर चले।
चिड़ावा. वन विभाग के चौकीदार की बीती रात को सर्दी से मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने थाने में मर्ग दी। जानकारी के अनुसार बहु झुलरी झज्जर (हरियाणा) हाल वार्ड 25 निवासी बुधसिंह लंबे समय से वन विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। चौकीदार बुधसिंह मंगलवार शाम को वन विभाग कार्यालय की चौकीदारी के लिए घर से निकला था। मगर कार्यालय नहीं पहुंचा। सुबह पुलिस को इतला मिली कि बाइपास रोड पर कच्चे रास्ते पर शव पड़ा हुआ है। सीआइ लक्ष्मीनारायण सैनी, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल महावीर ढाका मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल में शव की शिनाख्त चौकीदार बुधसिंह के रूप में की गई। बाद में पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को इतला दी। अस्पताल में डॉ.जितेंद्र यादव ने शव का पोस्टमार्ट्म किया। इस संबंध में परिजनों ने मर्ग दी। जिसमें बताया कि बुधसिंह की तेज सर्दी के कारण मौत हो गई।
नवलगढ़. कस्बे में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पोदार सर्किल की दीवार तोडक़र अन्दर जा घुसी। गनीमत यह रही की हादसे में कोईजनहानि नहीं हुई। अचानक हुईघटना से आस-पास के लोग सहम गए। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ डिपो की रोडवेज बस बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सीकर की तरफसे आ रही थी। इस दौरान घना कोहरा होने के कारण रोडवेज बस अनियंत्रित होते हुए घूमचक्कर स्थित पोदार सर्किल की दीवार तोड़ते हुए उसके अन्दर जा घुसी। हालांकि हादसे में कोईहताहत नहीं हुआ है। हादसे के बाद रोडवेज बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
गौरतलब है कि घूमचक्कर से रोडवेज बस डिपो तक फोरलेन रोड पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। हाइवे रोड होने के कारण दिनभर भारी भरकम व दुपहिया वाहन तेजी से गुजरते रहते हैं। जबकि घूमचक्कर से लेकर बस डिपो तक तहसील, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, एसबीआईसमेत अन्य बैंक, शिक्षण संस्थाएं, अस्पताल होने के कारण दिनभर लोगों का आवागमन बना रहता है। इसके चलते हादसा होने की संभावना बनी हुई है। पंचायत समिति के सामने, तहसील के आगे रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर कुछ दिनों पूर्वतहसीलदार को शहर के लोगों ने ज्ञापन भी दिया था। उस पर कोइ ध्यान नहीं दिया गया।
बिसाऊ.. कस्बे में घना कोहरा छाया। कोहरे इतना तेज था कि कुछ मीटर की दूरी पर ही दिखाई नहीं दे रहा था। सुबह 11 बजे धूप निकली। वाहन चालक सडक़ों पर लाइट जलाकर चले।
इनका कहना है..
& शव का पोस्टमार्ट्म करने पर प्रतीत हुआ कि सर्दी या किसी अन्य कारण से हार्ट ने काम करना बंद कर दिया। संभवतया हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है, जो कि सर्दी के कारण भी आ सकता है।
डॉ.जितेंद्र यादव, सीएचसी प्रभारी, चिड़ावा
& मंगलवार शाम छह बजे ड्यूटी के बाद चौकीदार बुधसिंह घर चला गया था। सुबह मौत की सूचना मिली। रात को ड्यूटी नहीं थी।
रामलाल खरबास, रैंजर, चिड़ावा
& शव का पोस्टमार्ट्म करने पर प्रतीत हुआ कि सर्दी या किसी अन्य कारण से हार्ट ने काम करना बंद कर दिया। संभवतया हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है, जो कि सर्दी के कारण भी आ सकता है।
डॉ.जितेंद्र यादव, सीएचसी प्रभारी, चिड़ावा
& मंगलवार शाम छह बजे ड्यूटी के बाद चौकीदार बुधसिंह घर चला गया था। सुबह मौत की सूचना मिली। रात को ड्यूटी नहीं थी।
रामलाल खरबास, रैंजर, चिड़ावा