निरंतर आगे बढ़ते रहें, लक्ष्य अपनेआप निकट आ जाएगा
निरंतर आगे बढ़ते रहें, लक्ष्य अपनेआप निकट आ जाएगा
खेतड़ी. रामकृष्ण मिशन आश्रम के तत्वावधान में बुधवार को पोलोग्राउण्ड में स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म सभा में दिए गए ऐतिहासिक व्याख्यान की 125वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर युवा सम्मेलन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता रामकृष्ण मठ पुणे के अध्यक्ष कांतानंद ने की। मुख्यअतिथि रामकृष्ण संघ के वरिष्ठ संत स्वामी पीताम्बरानंद थे।
झुंझुनू•Sep 26, 2019 / 12:17 pm•
Datar
निरंतर आगे बढ़ते रहें, लक्ष्य अपनेआप निकट आ जाएगा
निरंतर आगे बढ़ते रहें, लक्ष्य अपनेआप निकट आ जाएगा
खेतड़ी. रामकृष्ण मिशन आश्रम के तत्वावधान में बुधवार को पोलोग्राउण्ड में स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म सभा में दिए गए ऐतिहासिक व्याख्यान की 125वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर युवा सम्मेलन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता रामकृष्ण मठ पुणे के अध्यक्ष कांतानंद ने की। मुख्यअतिथि रामकृष्ण संघ के वरिष्ठ संत स्वामी पीताम्बरानंद थे। स्वामी बुद्धानंद, डा.शिरीष मिलये व स्वामी आत्मनिष्ठानंद विशिष्ट अतिथि थे। सम्मेलन में वक्ताओं ने युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए अपने अंदर आत्मविश्वास जागृत करे तथा ऊर्जावान बने, निरंतर आगे बढें, लक्ष्य अपने आप आपके पास आ जाएगा। स्वागत भाषण देते कार्यक्रम के संयोजक आश्रम सचिव आत्मनिष्ठानंद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्ेश्य युवाओं में सदाचरित्र निर्माण व व्यक्तित्व निर्माण करना है। जिसकी आज के समय से बहुत ही प्रासंगिता है। सम्मेलन का उद्घाटन अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस व मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत वर्मा ने किया। सम्मेलन में जिले भर की 26 विद्यालयों व महाविद्यालयों से आए एक हजार छह सौ छात्रों व अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अशोक सिंह शेखावत, स्वामी द्वारकेशानंद, स्वामी योग युक्तानंद, शेरसिंह कृष्णिया, सुलतानाराम, सनोज कुमार मान, डा.राकेश, डा.संदीप जांगिड़, तेजपाल सैनी, अनिल कुमार, देवेन्द्र वर्मा, मुन्नीमान सहित सैकड़ों प्रमुख लोग मौजूद थे।
आज होगा शिक्षक अभिभावक सम्मेलन
आश्रम के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद ने बताया कि सम्मेलन के समापन के अवसर पर गुरुवार को आश्रम के दरबार हाल में प्रात:10 बजे से शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन होगा।
Hindi News / Jhunjhunu / निरंतर आगे बढ़ते रहें, लक्ष्य अपनेआप निकट आ जाएगा