scriptनाचते-गाते खाटू चले श्याम भक्त | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

नाचते-गाते खाटू चले श्याम भक्त

नाचते-गाते खाटू चले श्याम भक्त
चिड़ावा.खाटूधाम के लिए श्याम भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर तरफ श्याम बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। गुरुवार को पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर से बाबा के भक्तों का कारवां डाक निशान के साथ खाटू धाम के लिए रवाना हुआ। पीले केसरिया रंग के निशान हाथों में थामे भक्त बाबा की भक्ति में झूमते नजर आए। ऊंट-घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। गांधी चौक में नृत्य देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां से डाक निशान कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड होते हुए रवाना हुआ।

झुंझुनूMar 15, 2019 / 01:13 pm

Datar

jhunjhunu news

नाचते-गाते खाटू चले श्याम भक्त

नाचते-गाते खाटू चले श्याम भक्त

चिड़ावा.खाटूधाम के लिए श्याम भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर तरफ श्याम बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। गुरुवार को पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर से बाबा के भक्तों का कारवां डाक निशान के साथ खाटू धाम के लिए रवाना हुआ। पीले केसरिया रंग के निशान हाथों में थामे भक्त बाबा की भक्ति में झूमते नजर आए। ऊंट-घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। गांधी चौक में नृत्य देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां से डाक निशान कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड होते हुए रवाना हुआ।
छापोली में श्याम फाल्गुन महोत्सव में झूमे श्रद्धालु
उदयपुरवाटी. श्रीश्याम शरण मंडल के तत्वावधान में छापोली में बुधवार रात्रि में मोहनलाल मिश्र के नोहरे में श्याम फाल्गुन महोत्सव हुआ। रातभर चले कार्यक्रम में बाबा श्याम के भजनों पर श्यामभक्त झूमते रहे। महोत्सव में भिवानी से गायकार राजेश, मनीष दिल्ली, संतोष राधिका बरसाना की ओर से एक से बढकर भजनों की प्रस्तुति दी गई। दिल्ली के श्रीराम ग्रुप की ओर बाबा श्याम की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कलाकारों व अतिथियों को समिति के मानसिंह शेखावत, मदनसिंह शेखावत, शंकरलाल अग्रवाल, बद्रीप्रसाद सैनी, नथमलशाह, जगदीश शाह, पिन्टू शाह, ताराचंद मीणा, वासुदेव सोनी, राकेश मीणा, विक्रम मीणा, दिनेश मीणा, अभिषेक सिंह, मोहित ने प्रतीक चिन्ह और बाबा श्याम का दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया।
श्याम भक्तों की सेवा में जुटे कार्यकर्ता
शाकंभरी मार्ग गुरूवार को दिनभर खाटूधाम जाने वाले भक्तों के रंग में रंगा रहा। रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालुओं के जत्थे बाबा श्याम के भजनों पर झूमते नाचते आगे बढ रहे थे। दूर दराज से चलकर आए श्याम भक्तों ने दोपहर में गायत्री गोशाला के सामने व सडक़ किनारे जगह जगह लगाए गए सेवा शिविरों में डेरा डालकर विश्राम किया। स्थानीय लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने श्याम भक्तों के लिए रास्ते में जगह जगह फलहार, नींंबू पानी, चिकित्सा, भोजन की व्यवस्था कर रखी है।
खाटूधाम के लिए पदयात्रा आज
उदयपुरवाटी. श्री श्याम सेवा समिति उदयपुरवाटी के तत्वावधान में शुक्रवार को खाटूधाम के लिए पदयात्रा रवाना होगी। मानसिंह लाठर ने बताया कि पदयात्रा दोपहर एक बजे श्री श्याम मंदिर से रवाना होगी।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नाच उठे श्रद्धालु
खिरोड़. मोहनवाड़ी की धर्मशाला में खिरोड़ की श्रीजीजानकीनाथ गोशाला के सौजन्य से गोमाता सेवार्थ चल रही भागवत कथा में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
कृष्ण जन्मोत्सव की घोषणा के साथ ही श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाच उठे। कथा वाचक पं. परमेश्वरलाल गुरूकृपा ने कहा कि संतों की सेवा करने पर उनके आशीर्वाद से मनुष्य जीवन सफल हो जाता है।
इस दौरान उन्होंने वामन अवतार एवं रामावतार के प्रसंगों की भी कथा सुनाई। इस मौके पर सजाई गई सजीव झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।
खाटूधाम के पद यात्री हुए रवाना
खेतड़ी. श्रीश्याम पदयात्रा मण्डल के तत्वावधान में गुरुवार को पदयात्री खाटूधाम के लिए रवाना हुए। श्रीश्याम पदयात्रा मण्डल के कार्यकर्ता प्रदीप ने बताया कि श्याम मन्दिर में प.ताराचन्द शर्मा ने निशान पूजा मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कुमावत के सानिध्य में सम्पन्न करवाई। इसके पश्चात 31 पदयात्री गाजे के साथ कस्बे की नगर परिक्रमा कर खाटूधाम के लिए रवाना हुए। नगरपरिक्रमा में ओमप्रकाश,नितेश,सुमित,कमल शर्मा,लोकेश सोनी,शुभम शाह,अरुण सोनी,नीरज,उमेश सोनी,दिनेश सोनी,गोरव नालपुरिया सहित दर्जनों श्याम भक्तों ने भाग लिया। इसी प्रकार कांकरिया में कांकरिया से खाटूधाम निशान पदयात्रा गुरुवार को नृसिंह मन्दिर से पूजा कर रवाना हुई। यात्रा में किशनलाल शर्मा,किशोर सैनी,रतन शर्मा,अजयसिंह कांकरिया,सुरेश गुर्जर,सुशील शर्मा,सुलतान सैनी सहित 101 पदयात्री रवाना हुए।
श्याम महोत्सव में कृष्ण के संग नाची राधा
पचलंगी. इलाके के बाघोली गंाव के शीतला माता मंदिर परिसर में 10 वां वार्षिक श्याम महोत्सव बुधवार को हुआ। श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में जयपुर की कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप एन्ड पार्टी के कलाकारों ने राधा कृष्ण शिव पार्वती, कृष्ण – सुदामा की झांकी प्रस्तुत की। मंडल के अध्यक्ष सुन्दर लाल शर्मा, सचिव किशन लाल सैनी ने बताया कि इस अवसर पर भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी।
jhunjhunu news

Hindi News / Jhunjhunu / नाचते-गाते खाटू चले श्याम भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो