scriptशेखावाटी के जर्रे-जर्रे में भरी हंै वीरता की गाथा | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी के जर्रे-जर्रे में भरी हंै वीरता की गाथा

खेतड़ी. डाडा फतेहपुरा में रविवार को शहीद नायक मुकेश सिंह निर्वाण की प्रतिमा का अनावरण हुआ। समारोह में सांसद संतोष अहलावत मुख्यअतिथि थी तथा अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने की। विधायक सूरजगढ सुभाष पूनिया, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.दशरथ सिंह शेखावत, कर्नल रामवतारसिंह शेखावत, कर्नल बलबीर सिहाग, महेन्द्रगढ के पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि शेखावाटी में झुंझुनंू वीर प्रसूता भूमि है।

झुंझुनूFeb 25, 2019 / 12:59 pm

Datar

jhunjhunu news

शेखावाटी के जर्रे-जर्रे में भरी हंै वीरता की गाथा

शेखावाटी के जर्रे-जर्रे में भरी हंै वीरता की गाथा

डाडा फतेहपुरा में शहीद मुकेश सिंह निर्वाण की प्रतिमा का अनावरण

खेतड़ी. डाडा फतेहपुरा में रविवार को शहीद नायक मुकेश सिंह निर्वाण की प्रतिमा का अनावरण हुआ। समारोह में सांसद संतोष अहलावत मुख्यअतिथि थी तथा अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने की। विधायक सूरजगढ सुभाष पूनिया, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.दशरथ सिंह शेखावत, कर्नल रामवतारसिंह शेखावत, कर्नल बलबीर सिहाग, महेन्द्रगढ के पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि शेखावाटी में झुंझुनंू वीर प्रसूता भूमि है। इसके जर्रे-जर्रे में वीरता की कहानियां लिखी हुई है। शेखावाटी में माताएं बच्चों को घूंटी में ही वीरता की गाथाएं सुनाती है। सीमा पर तैनात इन सैनिकों की बदौलत ही हम घरो में चैन की नीद सौ पाते है। संचालन मुकेश कुमार सिंघल ने किया। इस अवसर पर अतिथियो ने शहीद की वीरांगना मीरा कंवर व माता ओम कंवर का शाल ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में कैप्टन सुमेरसिंह निर्वाण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मोहन सिंह निर्वाण, गंगासिंह निर्वाण, नरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहनलाल बबेरवाल, आनंद सेन,भोपाल सिंह, अशोक सिंह शेखावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
डा.जितेन्द्र सिंह ने किया पलसाना डेयरी का निरीक्षण
खेतड़ी. पूर्व मंत्री एवं खेतड़ी विधायक डा.जितेन्द्र सिंह ने रविवार को पलसाना डेयरी के प्रबन्ध निदेशक आलोक चतुर्वेदी के साथ जाकर पलसाना डेयरी का निरीक्षण किया व कार्य प्रणाली की जानकारी ली। विदित रहे खेतड़ी के बबाई में एक लाख लीटर क्षमता की डेयरी प्लांट बन रहा है। जिसका कार्य वर्तमान सरकार आने के बाद तीव्र गति से शुरु हुआ है। इसी के तहत डा.सिंह ने डेयरी के सम्बन्ध में पलसाना जाकर जानकारी ली।
भारू गांव में शहीदों के नाम लगाए पौधे
झुंझुनूं. गांव भारू में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। समापन पर पुलवामा शहीदों के नाम पौधे लगाकर उनका रख रखाव के लिए गोदनाम किया गया। मुख्य अतिथि रायल इण्डियन ह्यूमन सोसायटी के अध्यक्ष विजय हिन्द जालिमपुरिया थे। विशिष्ट अतिथि संजय थे। स्काउट गाइड के प्रदीप इशरवाल ने बताया कि शिविर में जयपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, जौधपुर, सीकर आदि के युवाओं ने भाग लिया।
jhunjhunu news

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी के जर्रे-जर्रे में भरी हंै वीरता की गाथा

ट्रेंडिंग वीडियो