भाजपा की बतूला बानो के वोट आए 6
रिजक्ट मत 1
जीत का अंतर 47 मत कांग्रेसी एकजुट होकर आए, भाजपाई गुटों में
मतदान के लिए कांग्रेस के सभी पार्षद और कुछ निर्दलीय सबसे पहले एक साथ बस में बैठकर आए। जयपुर जिले के चौमूं से रवाना हुई बस सीधी नगर परिषद के सामने आकर रुकी। सभी एक साथ वोट डालने गए।
भाजपा की प्रत्याशी बतूला बानो के साथ प्रमोद बुडानिया उर्फ शेरा व बुधराम सैनी सहित पांच पार्षद आए। शेष अलग-अलग आए। भाजपा की पार्षद शिखा शर्मा अपने जेठ एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता कमल कंात शर्मा के साथ आई। निर्दलीय पिंकी कुमावत भी अकेली आई।
सर्वाधिक मतों से जीतने वाली निर्दलीय पार्षद धर्मादेवी सबसे अंत में आई। उनके साथ उनका बेटा विजेन्द्र लांबा भी साथ था। कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी निर्दलीय जीती अपनी पत्नी नीतू सैनी व एक अन्य पार्षद के साथ आए। इसके अलावा भाजपा की सविता खंडेलिया, सुमन जानू, सुमन पूनिया व अनिता अग्रवाल अलग-अलग समय आई।
25 साल की है नगमा, 11 वीं तक पढ़ी हुई
नगर परिषद झुंझुनूं में आज इतिहास बन गया। यहां पहली बार अल्पसंख्यक महिला सभापति बनी है। नगमा दूसरी महिला सभापति है। इससे पहले भारती टीबड़ा भी सभापति बन चुकी।
जानिए कौन है नगमा बानो
-नाम- नगमा बानो
-उम्र-25 वर्ष
-शिक्षा-11 वीं
-पति- जुनैद अहमद,बीटेक
-ससुर-तैयब पूर्व पालिकाध्यक्ष
-पीहर-मोहल्ला बटवालान
-जीती वार्ड 40 से