झुंझुनू

युवा दिवस विशेष : वनों की सुरक्षा के लिए खोह गांव की बेटी बनी फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर

उदयपुरवाटी उपखंड के छोटे से गांव खोह की बेटी समीक्षा कंवर शेखावत ने आरएएस सहित कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के बावजूद वन अधिकारी बनकर वनों की रक्षा का संकल्प लिया है।

झुंझुनूJan 12, 2024 / 12:53 pm

Ashish

Jhunjhunu News : उदयपुरवाटी उपखंड के छोटे से गांव खोह की बेटी समीक्षा कंवर शेखावत ने आरएएस सहित कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के बावजूद वन अधिकारी बनकर वनों की रक्षा का संकल्प लिया है। उसका क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) ग्रेड फर्स्ट के पद पर चयन हो गया। समीक्षा का गांव खोह पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है। चारों तरफ वन क्षेत्र है। बचपन में घटते वन क्षेत्र देखकर वह बहुत दुखी हुई और वन विभाग में अधिकारी बनकर वनों की रक्षा का संकल्प लिया। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और पहले ही अवसर में सफलता प्राप्त कर ली। वर्तमान में उसकी उत्तराखंड में ट्रेनिंग चल रही है।

खेलों में भी फहराया परचम
समीक्षा ने 2007 में बैडमिंटन की अंतरमंडलीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। वर्ष 2011 में स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस प्राप्त कर 10 उड़ानों का अनुभव प्राप्त किया। शूटिंग में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : Farmer News : अब मारवाड़ की धरा पर खारे पानी में लहलहाएगी रबी की फसलें

समीक्षा ने वनस्थली विद्यापीठ से 2015 में बीटेक (आईटी) की व आईबीएम के कैंपस प्लेसमेंट में उसका चयन हो गया। लेकिन उसने पढ़ाई जारी रखने का निश्चय किया और एमटेक (ईएस) में प्रवेश लिया। वर्ष 2017 में उसका इंटर्नशिप के लिए डीआरडीओ दिल्ली में चयन हो गया। लेकिन उसने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा की तैयारी की। इसमें उसने 209 वीं रैंक प्राप्त की । साथ ही 2021 की पटवार व उपनिरीक्षक पुलिस परीक्षा में भी वह उत्तीर्ण हो गई। इसी दौरान राजस्थान वन सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित हो गया। इसमें लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा में वह सफल रही और उसका जुलाई 2022 में क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) ग्रेड फर्स्ट के पद पर चयन हो गया। उसने अरण्य भवन जयपुर में कार्यग्रहण कर लिया।

Hindi News / Jhunjhunu / युवा दिवस विशेष : वनों की सुरक्षा के लिए खोह गांव की बेटी बनी फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.