सिंगनौर से पुलिस ढूंडियों की ढाणी पहुंची। जहां पर दुकानों को खुलवाया गया तो उसमें बैग रखे हुए थे। पुलिस ने दुकानों से बैग निकलवाकर अपने साथ ट्रक में भरकर ले गई।
800 कर्मचारियों का 10 करोड़ का वेतन बकाया, लोन की किश्तें भी नहीं दे पा रहे
1233 बैग, कीमत 98 लाख रुपए से अधिक
महुआ पुलिस के अनुसार रास्ते में गायब हुए ट्रक में 1233 बैग मिल्क पाउडर के भरे थे। एक बैग की कीमत आठ हजार रुपए है। ट्रक में 98 लाख रुपए से अधिक का मिल्क पाउडर था।
मेवात के लोगों पर शक
पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने में मेवाती बताए जा रहे हैं। इसमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं।