झुंझुनूं. शहर में निजी बस स्टैंड को शिफ्ट करने के पक्ष में युवाओं ने सोमवार को रैली निकाली। गांधी चौक से शुरू हुई रैली कलक्ट्रेट तक निकली।
पुराने बस स्टैंड को पंचदेव मंदिर के पास शिफ्ट करने के पक्ष में रैली निकालने वाले युवाओं ने कहा कि इससे शहर के विकास को गति मिलेगी। रैली के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। समर्थन में रैली निकालने वाले लोगों ने कहा कि सात वर्षों से बस स्टैंड को शिफ्ट करने का मामला लंबित पड़ा था। इस निर्णय से शहर के विकास को गति मिलेगी। यातायात का दबाव कम होगा तथा जाम ने निजात मिलेगी। रैली में डॉ. अनिल खींचड़, संजीव चाहर, उमेश शर्मा, अनिल झाझडिय़ा, अजय, ताराचंद सैनी, इमरान सहित अनेक युवा शामिल थे।
पुराने बस स्टैंड को पंचदेव मंदिर के पास शिफ्ट करने के पक्ष में रैली निकालने वाले युवाओं ने कहा कि इससे शहर के विकास को गति मिलेगी। रैली के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। समर्थन में रैली निकालने वाले लोगों ने कहा कि सात वर्षों से बस स्टैंड को शिफ्ट करने का मामला लंबित पड़ा था। इस निर्णय से शहर के विकास को गति मिलेगी। यातायात का दबाव कम होगा तथा जाम ने निजात मिलेगी। रैली में डॉ. अनिल खींचड़, संजीव चाहर, उमेश शर्मा, अनिल झाझडिय़ा, अजय, ताराचंद सैनी, इमरान सहित अनेक युवा शामिल थे।
शिफ्ट करने के यह है चार कारण
-निजी बस स्टैंड शहर के बीच में होने से आए दिन जाम लगता रहता है।
-शहर में वायु व ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है।
-नए बस स्टैंड पर लाखों रुपए खर्च हो चुके, उसका सदुपयोग नहीं हो रहा।
– विकास के लिए जरूरी
–
-निजी बस स्टैंड शहर के बीच में होने से आए दिन जाम लगता रहता है।
-शहर में वायु व ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है।
-नए बस स्टैंड पर लाखों रुपए खर्च हो चुके, उसका सदुपयोग नहीं हो रहा।
– विकास के लिए जरूरी
–
27 को झुंझुनूं बंद
संघर्ष समिति व प्रशासन के मध्य बस स्टैंड शिफ्ट करने के मामले को लेकर वार्ता हुई। वार्ता बेनतीजा रही। निजी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष भोपालसिंह ने बताया व्यापार संघों से सम्पर्क किया गया है। 27 जून को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत झुंझुनूं बंद रखा जाएगा। इसके लिए अन्य संगठनों से संपर्क किया जा रहा है। वार्ता में जिला कलक्टर रवि जैन, एएसपी नरेश मीणा, कोतवाली थानाधिकारी गोपाल ढाका, सभापति सुदेश अहलावत, राजेंद्र फौजी, नेहरू व्यापार मंडल अध्यक्ष नरोत्तम जालान, कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद सिंघानिया, गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष सम्पत चुड़ेलावाला, रेहड़ी ठेला संघ अध्यक्ष आमीन, भोपालसिंह, शैलेष खंडेलिया, सुभाष चौधरी, दिनेश केजड़ीवाल, मांगीलाल अरड़ावता, सरपंच अनिल कुमार कालेर आदि मौजूद थे।
शिफ्ट करने के नुकसान
-निजी बस स्टैंड के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होगा
– यात्रियों को ऑटो का किराया देना पड़ेगा
————-
एटीएम बदल रुपए निकालने के आरोपित जीजा-साला को जेल भेजा
बुहाना. एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकालने के आरोप में गिरफ्तार पड़ौसी राज्य हरियाणा के भिवानी जिला के बुवानी खेड़ा थाना के बड़सी निवासी अजय कुमार एवं नारनौल थाना के सुराना गांव निवासी नरेन्द्र उर्फ गज्जे को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपितों जीजा-साला को जेल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर देवलावास गांव के प्रमोद कुमार के एटीएम कार्ड बदलकर करीब साठ हजार रुपए का चूना लगाने के मामले का खुलासा किया है। दोनों आरोपितों से सूरजगढ़़, सिंघाना, खेतड़ी, चिड़ावा, खेतड़ीनगर एवं हरियाणा के नारनौल व सतनाली की पुलिस ने भी एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकालने के आरोप में पूछताछ की है। आरोपितों ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान में करीब दो सौ जगह वारदात करने की बात स्वीकार की है।
-निजी बस स्टैंड के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होगा
– यात्रियों को ऑटो का किराया देना पड़ेगा
————-
एटीएम बदल रुपए निकालने के आरोपित जीजा-साला को जेल भेजा
बुहाना. एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकालने के आरोप में गिरफ्तार पड़ौसी राज्य हरियाणा के भिवानी जिला के बुवानी खेड़ा थाना के बड़सी निवासी अजय कुमार एवं नारनौल थाना के सुराना गांव निवासी नरेन्द्र उर्फ गज्जे को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपितों जीजा-साला को जेल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर देवलावास गांव के प्रमोद कुमार के एटीएम कार्ड बदलकर करीब साठ हजार रुपए का चूना लगाने के मामले का खुलासा किया है। दोनों आरोपितों से सूरजगढ़़, सिंघाना, खेतड़ी, चिड़ावा, खेतड़ीनगर एवं हरियाणा के नारनौल व सतनाली की पुलिस ने भी एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकालने के आरोप में पूछताछ की है। आरोपितों ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान में करीब दो सौ जगह वारदात करने की बात स्वीकार की है।