झुंझुनू

Rajasthan News : सेना के जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, 2 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि, हर किसी की आंखें हुई नम

Rajasthan News : झुंझुनूं जिले के चिरानी में सेना के जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। 2 वर्षीय बेटे ने जब मुखाग्नि दी तो यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।

झुंझुनूDec 31, 2024 / 06:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के राजोता ग्राम पंचायत की ढाणी लगरिया वाली में सोमवार को सेना के जवान संजय गुर्जर (29 वर्ष) पुत्र नथमल गुर्जर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर से आए सूबेदार दीपक के नेतृत्व मराठा यूनिट की टुकड़ी ने गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया।

पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

जवान संजय गुर्जर 5 गर्डेनियर में असम के लेखापानी केंद्र पर तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहा थे। रविवार को नई दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जवान का पार्थिव देह रविवार रात्रि में खेतड़ी पहुंचा। जिसे रात को खेतड़ी थाने में ही रखा गया। सोमवार को पार्थिव देह जब जवान के घर पहुंची तो पिता नथमल गुर्जर, माता कमला देवी व पत्नी ममता गुर्जर का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में हुई सख्ती, नाम हटवाने के लिए कर रहे अपात्र लोग आवेदन

पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

परिजन के अनुसार अनुसार जवान संजय गुर्जर 2015 में सेना में भर्ती हुआ था। सैनिक की पार्थिव देह पर तहसीलदार सुनील कुमार, थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत, खेतड़ी नगर विजय कुमार, सूबेदार जयकरण डांगी, पूनम धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, मनीराम गुर्जर,सरपंच गोपी राम गुर्जर, प्रभु राजोता, रोहिताश मनकश, अखिलेश गुर्जर, रामनिवास लादी, मदनलाल गुर्जर, प्रकाश चंद अवाना, सुभाष तातीजा, गजानंद कुमावत,संदीप चिरानी, रतिराम डूमोली, दाताराम गुर्जर,अमर सिंह गुर्जर, सुरेंद्र फौजी, सुशील कुमार मीणा, मनीष घुमरिया, जगमोहन गोठवाल, सूबेदार सुशील कुमार सूबेदार विकेश नायक राजेश, सूबेदार सुमेर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

2 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

इस मौके पर निजामपुर मोड से ढाणी लगरिया वाली तक लगभग 3 किलोमीटर जवान की पार्थिव देह लेकर चल रहे सेना के वाहन के साथ एक दर्जन डीजे बजाते हुए दोपहिया वाहनों की तिरंगा रैली निकाली गई। जवान के 2 वर्षीय पुत्र अक्षित को परिजन ने गोद में लेकर जब मुखाग्नि दिलवाई तो हर किसी की आंखें नम हो उठी। जवान के दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। जिनमें बेटी कोनिका (6 वर्ष) तनिष्का (4 वर्ष) तथा 2 वर्षीय पुत्र अक्षित है। इस मौके पर सेना के अधिकारी ने जवान के पिता नथमल गुर्जर व पुत्र अक्षित को तिरंगा भेंट किया।
यह भी पढ़ें

खुशखबर, भीलवाड़ा नगर निगम का होगा विस्तार, कलक्टर को सौंपी 24 गांवों की सूची

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan News : सेना के जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, 2 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि, हर किसी की आंखें हुई नम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.