झुंझुनू

Jhunjhunu Accident: दुकान में घुसी तेज रफ्तार गाड़ी: एक की मौत, पांच लोग घायल

Jhunjhunu Accident: सदर थानाक्षेत्र के गांव नयासर में तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर किराणा की दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान व दुकान के बाहर मौजूद छह लोग घायल हो गए। जिन्हें बीडीके अस्पताल लाया गया।

झुंझुनूDec 02, 2024 / 08:58 pm

Kamlesh Sharma

Jhunjhunu Road Accident

झुंझुनूं। सदर थानाक्षेत्र के गांव नयासर में तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर किराणा की दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान व दुकान के बाहर मौजूद छह लोग घायल हो गए। जिन्हें बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां से तीन की गंभीर हालात होने पर जयपुर रेफर किया गया। जहां पर एक युवक ने दम तोड़ दिया।
सदर थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे नयासर गांव के चौपाल पर किराणा की दुकान में एक अनियंत्रित जीप जा घुसी। जिससे वहां पर मौजूद राकेश (50) पुत्र विद्याधर, रणवीर कस्वा (55) पुत्र रामकुमार, पुष्पेंद्र (23) पुत्र मनोज, देवकरण कस्वा (68), मनोज (45) पुत्र नागरमल मेघवाल, आर्यन (18) पुत्र मनोज घायल हो गए। जिन्हें राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर होने पर रणवीर, राकेश व पुष्पेंद्र को जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान पुष्पेंद्र ने दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य की हालात ठीक है। अन्य तीन का बीडीके अस्पताल में इलाज किया गया।
यह भी पढ़ें

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, माता-पिता और बेटे की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

बाइक पर पिता-पुत्र जा रहे थे खेत पर

हादसे के बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। थार चालक नवीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस और ग्रामीणों में बहस भी हुई। ग्रामीण इमरान ने बताया कि गांव के बीच किराणा की दुकान है।
सुबह साढे 8 बजे के करीब गांव के कुछ लोग दुकान पर अखबार पढ़ रहे थे। एक बाइक पर खेत जा रहे पिता व उसके दो बेटे दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रुक गए। इतने में झुंझुनूं की तरफ से तेज रफ्तार एक काले रंग की जीप आई। बेकाबू होकर किराणे की दुकान में घुस गई। दुकान पर मौजूद सभी लोगों को चपेट में ले लिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि वह वापस झुंझुनूं की तरफ घूम गई।
यह भी पढ़ें

बच्चों को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई बस, पुलिया पर फंसी, घंटों लगा जाम

शहर में रेंटल की गाडि़यों से हो रहे हादसे

शहर में इन दिनों रेंटल पर जीप देने का चलन बढ़ा है। किराए पर लेकर युवक जीप को सड़कों पर तेज स्पीड से दौड़ाते हैं और स्टंट करते आसानी से नजर आ जाएंगे। इससे कई बार हादसे हो चुके हैं। कुछ महीने पहले शीशियां गांव में भी रेंटल की गाड़ियों को लेकर एक युवक की हत्या हो गई थी। झुंझुनूं में बिना रजिस्ट्रेशन के रेंटल पर गाड़ियां चलाई जा रही है। कइयों के नंबर फर्जी हो सकते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu Accident: दुकान में घुसी तेज रफ्तार गाड़ी: एक की मौत, पांच लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.