
वॉलीबॉल में झुंझुनूं एकेडमी विजेता
वॉलीबॉल में झुंझुनूं एकेडमी विजेता
झुंझुनूं. रॉयल इण्डियन ह्यूमन सोसायटी की ओर से ग्राम आबूसर का बास में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं एकेडमी की टीम विजेता रही। उसने बालाजी स्पोट्र्स को पराजित किया। संस्था अध्यक्ष विजय हिन्द जालिमपुरा ने बताया की विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व उप विजेता को 71 सौ रुपए नकद तथा ट्राफी प्रदान की गई।
इस मौके पर नशा मुक्ति शिविर भी लगाया गया। जिसमें बीकानेर औषद्यालय की टीम की ओर निशुल्क दवा व परामर्श दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जय गणेश सोनी थे। अध्यक्षता आबूसर सरपंच रणवीर खालिया ने की। विशिष्ट अतिथि युवा विंग आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन भैड़ा थे। संस्था महासचिव व आयोजन प्रभारी प्रवीण झाझडिय़ा ने बताया कि फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अरमान खान रहे।
इस अवसर पर मेजर हरफूल झाझडिय़ा, अतुल झाझडिय़ा, आलोक झाझडिय़ा, बबलू, जितेन्द्र मीणा, अभिषेक आदि मौजूद थे।
डूंडलोद में वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू
नवलगढ़. डूंडलोद के हीरानाथ शिवधाम में शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी थे।
विशिष्ट अतिथि मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला, मनोज कुमार सदाफल, सुभाष भूत थे। अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाडिय़ों से परिचय किया। इस मौके पर चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। संत जीतनाथ ने अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधुम्न शर्मा, घनश्याम भास्कर, मनीराम, मुनेश कुमार आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
संत जीतनाथ ने बताया कि मेले में छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह सवा आठ बजे महारुद्राभिषेक, महाआरती व 56 भोग, रात को सवा नौ बजे से झांकियां व प्रवचन का कार्यक्रम तथा पांच मार्च को शाम सवा चार बजे वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं रात को सवा आठ बजे से कवि सम्मेलन होगा।
फुटबाल में पदमपुरा, कबड्डी में सुलताना की टीम जीती
चिड़ावा.चनाना गांव में चनाना नवयुवक मंडल एवं युवा जागृति मंच की ओर से विभिन्न ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसके विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार मंूड थे। विशिष्ट अतिथि कै.बलजीत नेहरा, रामप्रताप नेहरा, दलीप नेहरा, यशपाल धींवा, शीशराम धींवा, महेंद्र सिंह धींवा, विद्याधर धींवा व सूबे.सतवीरसिंह थे।
आयोजक राजेश जांगिड़ ने बताया कि वालीबाल में गिलों की ढाणी ने प्रथम, छावश्री ने द्वितीय, फुटबाल में पदमपुरा ने प्रथम व बदनगढ़ ने द्वितीय, कबड्डी में सुलताना ने प्रथम व गोद बलाहा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता आयोजन में राजकुमार मूंड ने 51 सौ, कै.बलजीत नेहरा ने 51 सौ, रामप्रताप नेहरा ने 31 सौ, यशपाल धींवा ने 21 सौ, महेंद्रसिंह, शीशराम, दलीप, विद्याधर ने 11-11 सौ रुपए का योगदान दिया।
Published on:
04 Mar 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
