थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हार्डकौर अपराधी अभयसिंह उर्फ अभिया ने चित्तौसा गांव में बिशनपुरा रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके भवन बना रखा था। इसे लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी गए, लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इस पर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने चित्तौसा गांव पहुंच कर हिस्ट्रीशिटर के मकान पर जेसीबी चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। मकान व जमीन की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के बजट में दिखेगी विजन 2047 की झलक, 75 हजार नौकरियों के साथ ये घोषणाएं होने के आसार
25 मामले दर्ज हैं हिस्ट्रीशिटर के खिलाफ
अभयसिंह सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशिटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, लूट व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 25 मामले दर्ज हैं। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है।
इनका कहना है
पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। जिले में हिस्ट्रीशीटर व अन्य सक्रिय आपराधिक तत्वों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। उनके विरूद्ध भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
राजर्षि राज, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं