scriptहिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर चला पीला पंजा, ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस-प्रशासन ने कर दी कार्रवाई | JCB Action: Yellow Paw On History-Sheeter Illegal Property, Police-Administration Took Action Under Operation Vajra Prahar | Patrika News
झुंझुनू

हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर चला पीला पंजा, ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस-प्रशासन ने कर दी कार्रवाई

Jhunjhunu News: थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हार्डकौर अपराधी अभयसिंह उर्फ अभिया ने चित्तौसा गांव में बिशनपुरा रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके भवन बना रखा था। इसे लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी गए, लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया।

झुंझुनूJul 10, 2024 / 09:58 am

Akshita Deora

JCB Action On History Sheeter’s Property: झुंझुनूं पुलिस ने मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस व प्रशासन ने सिंघाना थाने के गांव चित्तौसा में यह कार्रवाई की।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हार्डकौर अपराधी अभयसिंह उर्फ अभिया ने चित्तौसा गांव में बिशनपुरा रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके भवन बना रखा था। इसे लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी गए, लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इस पर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने चित्तौसा गांव पहुंच कर हिस्ट्रीशिटर के मकान पर जेसीबी चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। मकान व जमीन की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के बजट में दिखेगी विजन 2047 की झलक, 75 हजार नौकरियों के साथ ये घोषणाएं होने के आसार

25 मामले दर्ज हैं हिस्ट्रीशिटर के खिलाफ


अभयसिंह सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशिटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, लूट व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 25 मामले दर्ज हैं। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है।

इनका कहना है


पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। जिले में हिस्ट्रीशीटर व अन्य सक्रिय आपराधिक तत्वों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। उनके विरूद्ध भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
राजर्षि राज, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर चला पीला पंजा, ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस-प्रशासन ने कर दी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो