अगर आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एक दिसम्बर 2024 से होनी वाली पशु परिचर की परीक्षा देने जा रहे हो तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती के लिए नए नियम व दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फोटो युक्त पहचान पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो ज्यादा पुरानी होने पर प्रवेश देने से रोका जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को पहचान पत्र में दी फोटो को परीक्षा से पहले समय रहते अपडेट करवाना होगा। परीक्षा का समय पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी में दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक रहेगा। परीक्षा एक दो और तीन दिसंबर को होगी. प्रतिदिन दो पारी व कुल छह पारियों में यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में करीब सत्रह लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है।
होगी नेगेटिव मार्किंग
सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं हुई थी, लेकिन पशु परिचर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं पांचवें विकल्प का प्रावधान भी रहेगा। यानि की जो सवाल नहीं आता है, उसे खाली नहीं छोड़ना, उसकी जगह पांचवां विकल्प भरना होगा। राजस्थान पत्रिका में लगातार खबरें प्रकाशित होने का बड़ा असर हुआ है। सरकार को आखिर झुंझुनूं में परीक्षा सेंटर स्वीकृत करना पड़ा है। इससे जिले के हजारों युवाओं को राहत मिली है। अब हजारों युवाओं को दूसरे जिलों में परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा। गृह जिले में महिलाओं व दिव्यांगों को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि कुछ का दूसरे जिलों में भी सेंटर आया है। लेकिन उनकी संख्या कम है। नई सरकार बनने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा का पहली बार झुंझुनूं में सेंटर आया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक से तीन दिसम्बर तक हर दिन दो पारियों में पशु परिचर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए जिले में पंद्रह सेंटर बनाए गए हैं। हर पारी में करीब 5328 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। ऐसे में करीब 31 हजार से ज्यादा युवा जिले में परीक्षा देंगे।