भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामअवतार मीणा ने गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त में शनिवार रात आठ बजकर एक मिनट पर राजस्थान के झुंझुनूं में कलक्टर का कार्यभार संभाला। वे सरकारी सेवा में पहली बार कलक्टर बने हैं। पहले सर्किट हाउस पहुंचे जहां कुछ देर इंतजार किया। फिर कलक्टर चैम्बर में पहुंचे। यहां पहले बगल की कुर्सी पर बैठे। फिर समय देखा और शुभ मुहूर्त में ठीक आठ बजकर एक मिनट पर मुख्य कर्सी पर बैठकर कार्यभार संभाला।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं वे ही मेरी रहेंगी। यहां आने से पहले मैंने जिले के शौर्य, यहां की कला, महिला शिक्षा के बारे में काफी सुन रखा था। जो भी समस्याएं आएंगी उनको समाधान किया जाएगा। उप चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों व आमजन के सहयोग से लोक हित के कार्य किए जाएंगे। इससे पहले एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम हवाई सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, शिवदयाल सैनी, रामसिंह पूनिया, जेपी शर्मा, मनोहर लाल व अन्य ने सर्किट हाउस में स्वागत किया।