झुंझुनू

अनूठी पहल: अनाथ बच्ची को गोद लेकर किन्नर ने जीता सबका दिल, घर आते ही बिटिया के लिए रिजर्व कर दी एक मंजिल

Kinnar Sanam Bai: किन्नर सनम बाई की एक अनूठी पहल सामने आई है। जिसको सुनकर सबका दिल खुश हो गया। दरअसल अनाथ बच्ची को गोद लेकर किन्नर ने अपने घर में उसे जगह दी है और बेटी बनाकर रखने का वादा किया है।

झुंझुनूDec 18, 2024 / 10:40 am

Akshita Deora

Inspirational Positive Story: झुंझुन में उदयपुरवाटी कस्बे की किन्नर हवेली में इन दिनों 3 साल की एक बच्ची खेलकूद रही है। इस बच्ची को किन्नर सनम बाई ने एक बेटी को गोद लिया है। सनम बाई ने आगरा के अनाथालय से बेटी को गोद लेकर उसे स्नेहा नाम दिया है। 6 महीने पहले स्नेहा को गोद लेकर सनम उदयपुरवाटी लेकर आईं और अब यहीं रखकर लालन-पालन कर रही हैं।
सनम ने बेटी स्नेहा को गोद लिया और उदयपुरवाटी में स्थित अपने आवास पर रखा है। स्नेहा के लिए मकान के माहौल को बदला गया है। मकान पर बिटिया स्नेहा के लिए एक मंजिल को रिजर्व रखा गया है, ताकि स्नेहा पर किन्नर समाज के माहौल का असर ना पड़े। किन्नर सनम बाई ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि बेटी को गोद लेने के पीछे यही सोच है कि जब किन्नर वर्ग समाज के अन्य वर्गों की तरह वोट देता है, समाज के प्राकृतिक व कृत्रिम संसाधनों का उपयोग करता है तो बेटी को पालकर हमें समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Motivational: प्रेस करने वाले का बेटा अफसर बनकर वर्दी में लौटा तो ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, कर्जा लेकर बुक कराई थी टिकट

सामाजिक सरोकारों में रहती हैं आगे

किन्नर सनम बाई सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहती हैं। गुरु राजू हाजी की प्रेरणा से किन्नर सनम बाई एक दर्जन से अधिक जरूरतमंद बेटियों की शादी में लाखों रुपए की नकदी और उपहार दे चुकी हैं। सनम बाई का कहना है कि जब हम समाज से लेते हैं तो समाज को लौटाना भी चाहिए। हाल ही में किन्नर सनम बाई ने लोगों को कंबल बांटे।
बेटी को गोद लेने के लिए आगरा स्थित अनाथालय से पूरी प्रक्रिया संपन्न की गई है। अनाथालय प्रशासन ने उदयपुरवाटी आकर फिजिकल वेरिफिकेशन किया और इसके बाद बिटिया को सुपुर्द किया। बेटी स्नेहा के लिए एफडी भी करवाई गई है। अगली साल से स्नेहा का स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा। सनम कहना है कि मां के ममत्त्व अहसास के लिए बेटी को गोद लिया है और उसको डॉक्टर बनाने का सपना है। उनके घर में बेटी के लिए बारात आए और कन्यादान करने का सौभाग्य मिले।
यह भी पढ़ें

4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से हो गया प्यार, लिव-इन में रहने पर ससुराल वालों ने पीटा तो पहुंच गई थाने

Hindi News / Jhunjhunu / अनूठी पहल: अनाथ बच्ची को गोद लेकर किन्नर ने जीता सबका दिल, घर आते ही बिटिया के लिए रिजर्व कर दी एक मंजिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.