झुंझुनू

राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबर, दिवाली बाद भरे जा सकते हैं रीट के आवेदन

राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबर है। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) का आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। दिवाली के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसके लिए विज्ञप्ति जारी हो सकती है।

झुंझुनूOct 29, 2024 / 02:32 pm

Kamlesh Sharma

झुंझुनूं। शेखावाटी के चूरू, झुंझुनूं,सीकर व नीमकाथाना जिले सहित पूरे राज्य के युवाओं के लिए खुशखबर है। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (REET) का आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। दिवाली के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसके लिए विज्ञप्ति जारी हो सकती है।
इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। जो अभ्यर्थी रीट क्वालिफाई करेंगे, उन्हें ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जानकारों का कहना है कि अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक महीने का वक्त दिया जाएगा। इस बार रीट में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे।
ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

REET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा पास करने पर आजीवन पात्रता होगी मान्य; जानें कब होगी परीक्षा?

जानें क्या है रीट

रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। ऐसे में 3 साल तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट पास कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबर, दिवाली बाद भरे जा सकते हैं रीट के आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.