झुंझुनू

Good News : मात्र 2 रुपए में मिलेगा टमाटर – मिर्च का पौधा, एक्सपर्ट से जानें जैविक खेती के फायदे

Jhunjhunu News : अपने घर या खेत में जैविक पौषण वाटिका लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर किसानों को उत्तम किस्म के टमाटर, बैंगन व मिर्च की पौध उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए केवीके आबूसर में जैविक पौषण वाटिका लगाई गई है।

झुंझुनूJan 29, 2024 / 12:03 pm

Kirti Verma

Jhunjhunu News : अपने घर या खेत में जैविक पौषण वाटिका लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर किसानों को उत्तम किस्म के टमाटर, बैंगन व मिर्च की पौध उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए केवीके आबूसर में जैविक पौषण वाटिका लगाई गई है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजना के तहत टमाटर, मिर्च व बैंगन की जैविक नर्सरी लगाई गई है। जैविक का अर्थ है कि इसमें किसी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं किया गया है। केवीके के अध्यक्ष एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ. दयानंद ने बताया कि अभी किसानों के लिए रियायत पर दो रुपए में एक पौध उपलब्ध करवाई जा रही है। किसानों के अलावा आमजन भी टमाटर, बैंगन व मिर्च की पौध ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे कम, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिए संकेत

एक्सपर्ट से जानें फायदे
केवीके आबूसर के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. रशीद खान ने बताया कि सरकार जैविक खेती को बढावा दे रही है ताकि लोग कम बीमार पड़ें। जैविक पौषण वाटिका से जमीन का सही उपयोग होगा। बिना केमिकल वाली सब्जी घर में ही मिल जाएगी। धन की बचत होगी। घर में महिलाओं के खाली समय का उपयोग होगा। किचन के वेस्ट से जैविक खाद बनाकर इसका पौषण वाटिका में उपयोग किया जा सकेगा। घर में ईको फ्रेंडली माहौल बनेगा। किचन के पानी का उपयोग हो सकेगा।

यह भी पढ़ें

ईआरसीपी पर सीएम भजन लाल का बड़ा बयान, राजस्थान के किसान और बेरोजगार युवा हुए खुश

Hindi News / Jhunjhunu / Good News : मात्र 2 रुपए में मिलेगा टमाटर – मिर्च का पौधा, एक्सपर्ट से जानें जैविक खेती के फायदे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.