कृषि आधारित जिले के किसानों के लिए खुशखबर है कि पहली बार सब्जियां उगाने के लिए भी निशुल्क बीज मुहैया कराया जाएगा। उद्यान विभाग की ओर से मिलने वाला यह बीज जिले में पैदा होने वाली सब्जियों के आधार पर मिलेगा। यह जायद, खरीफ और रबी सीजन के लिए दिया जाएगा।
झुंझुनू•Jun 23, 2023 / 01:59 pm•
Akshita Deora
कृषि आधारित जिले के किसानों के लिए खुशखबर है कि पहली बार सब्जियां उगाने के लिए भी निशुल्क बीज मुहैया कराया जाएगा। उद्यान विभाग की ओर से मिलने वाला यह बीज जिले में पैदा होने वाली सब्जियों के आधार पर मिलेगा। यह जायद, खरीफ और रबी सीजन के लिए दिया जाएगा।
प्रदेश के 20 लाख किसानों को मिलेगा
सब्जियों के बीज किट राजस्थान उद्यानिकी मिशन के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों को निशुल्क दिए जाएंगे। यह आपूर्ति राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से उद्यान विभाग के माध्यम से की जाएगी। इसमें एकल सब्जी बीज किट 0.05 हेक्टेयर व कोम्बो सब्जी बीज किट 0.01 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए मिल सकेगा। एक पात्र किसान परिवार को यह एक सब्जी बीज किट ही उपलब्ध कराया जाएगा। किट वितरण का कार्य ग्राम पंचायत के सरपंच, प्रशासक व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी के माध्यम से किया जाएगा।
जानिए: झुंझुनूं के किसानों को कितने मिलेंगे सब्जी के बीज किट
– कोम्बो सब्जी बीज किट वितरण के लक्ष्य (0.01 हेक्टेयर)
जिला – खरीफ – रबी – जायद – योग
झुंझुनूं – 20000 – 30000 – 3000 – 53000
Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के किसानों के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेगी ये बेहद जरूरी चीज