बुहाना/ झुंझुनूं। हरियाणा की सीमा के साथ लगते शिवपुरा गांव में गैस सिलेण्डर फटने से मकान ध्वस्त हो गया। दैनिक उपयोगी घरेलू एवं बिजली का सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिलेण्डर फटने के धमाके की तेज गूंज पूरे गांव में सुनाई देने पर एक बानगी दहशत फैल गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा गांव में रामनिवास शर्मा के घर में अज्ञात कारणों से गैस का सिलेण्डर आग पकडऩे के बाद तेज धमाके के साथ फट गया। गैस सिलेण्डर इंडियन गैस एजेन्सी का बताया जा रहा है। सिलेण्डर फटने से इतना तेज धमाका हुआ की घर की छत भी गिर गई। मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दैनिक उपयोगी एवं बिजली का सामान जलकर नष्ट हो गया। घर में रखी नकदी एवं गहने भी जल गए। घटना में परिजनों ने भाग कर जान बचाई। आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से मामले की जांच कराके उचित मुआवजा देने की मांग की है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Jhunjhunu / तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, घर की छत गिरी, परिजनों ने भाग कर बचाई जान