झुंझुनूं में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनूं में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू की नामांकन रैली में यमुना नहर, किसान, वंशवाद, पेपर लीक, भ्रष्टाचार व जातिवाद के मुद्दे उठाकर कांग्रेस को घेरा। लगभग 23 मिनट के सम्बोधन में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।
परिवारवाद पर यह बोले
मुख्यमंत्री ने ओला परिवार का नाम लिए बिना कांग्रेस वालों से सवाल किया, इनकी तो तीसरी पीढ़ी आ गई, चौथी पीढ़ी भी तैयार है, आपका नम्बर नहीं आएगा…। कांग्रेस ने हमेशा जातिवाद व धर्म की राजनीति की है।
किसानों को बोले: दिन में देंगे बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देंगे। हमने 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के एमओयू किए हैं, इससे बिजली में हमारा राज्य आत्मनिर्भर बन जाएगा। कांग्रेस ने पांच साल में एक यूनिट बिजली नहीं बनाई। कांग्रेस नहीं चाहती कि शेखावाटी में नहर आए। मैं यह पूछना चाहता हूं नहर का पानी केवल बीजेपी के कार्यकर्ता ही पीएंगेक्या?
युवाओं को बोले : आपके सपने तोड़ने वाला कोई नहीं बचेगा
पिछली सरकार में जिसने भी युवाओं के सपनों को तोड़ने का कार्य किया , उनमें कोई नहीं बचेगा। पेपर लीक करने वाले जेल में हैं, अभी और भी जेल जाएंगे। चार लाख युवाओं को नौकरी देंगे। दस माह में 33 हजार को नियुक्ति पत्र दे चुके, 90 हजार पदों की मंजूरी केबिनेट ने दे दी है। राइजिंग राजस्थान में शेखावाटी वालों का खास योगदान है। मैंने उनसे मिलकर कहा कि आप अपने गांव में उद्योग लगाओ, सरकार आपकी मदद करेगी।
यमुना नहर : सोना उगलेगी धरती
सीएम ने कहा कि हम आलू से सोना बनाने जैसा झूठ नहीं बोल सकते, लेकिन यह वादा करते हैं कि यमुना का पानी झुंझुनूं में आने पर यह माटी सोना उगलेगी। कांग्रेस ने नहर के सपने दिखाकर वोट लिए, लेकिन नहर नहीं आई। हरियाणा में तो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि उनकी सरकार आई तो शेखावाटी को नहर का पानी नहीं देंगे, लेेकिन मैंने हरियाणा के भाषण में कहा था कि शेखावाटी वालों के पानी को रोकने की ताकत कांग्रेस में नहीं है। हरियाणा की जनता ने दिखा दिया, अब झुंझुनूं की जनता भी जिताएगी।
आरक्षण खत्म करना चाहते हैं राहुल गांधी: मेघवाल
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने अमरीका में भाषण दिया कि वे आरक्षण के खिलाफ है। मेघवाल ने कहा कि गांधी परिवार आरक्षण खत्म करना चाहता है। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को आरक्षण के खिलाफ पत्र लिखा था। राजीव गांधी ने तो संसद में कहा था कि वे ओबीसी के आरक्षण के खिलाफ हैं। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि अब हमें 52 मॉडल के वाहनों को हटाना होगा।
मैं एक बार टिकट ले चुका
भाजपा नेता निषीत चौधरी बबलू ने कहा कि वह एक बार भाजपा का टिकट ले चुका, इसलिए बागी नहीं हो सकता था। अब हमें मिलकर कमल के फूूल को जिताना है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jhunjhunu / किसके लिए तीसरी व चौथी पीढी बोल गए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, देखें यह वीडियो