bell-icon-header
झुंझुनू

पहले मांगी 30 लाख की फिरौती, फिर युवक पर चलाई गोली, जिलेभर में नाकाबंदी

सहड़ गांव में कुछ बदमाशों ने एक ज्वैलर्स से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी और थोड़ी देर बाद ही दुकान पर आकर ज्वेलर्स की दुकान पर गोली चला दी। गोली लगने से राहुल सोनी घायल गंभीर रूप से घायल हो गया।

झुंझुनूAug 13, 2023 / 07:47 pm

Kamlesh Sharma

सहड़ गांव में कुछ बदमाशों ने एक ज्वैलर्स से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी और थोड़ी देर बाद ही दुकान पर आकर ज्वैलर्स पर गोली चला दी। गोली लगने से ज्वैलर्स राहुल सोनी घायल गंभीर रूप से घायल हो गया।

पचेर (झुंझुनूं )। ससहड़ गांव में कुछ बदमाशों ने एक ज्वैलर्स से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी और थोड़ी देर बाद ही दुकान पर आकर ज्वेलर्स की दुकान पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक राहुल सोनी घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। राहुल सोनी के पास दोपहर में फोन आया। बदमाश ने फोन पर धमकी देते हुए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। आधे घंटे बाद बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायर कर दिया। फायरिंग के बाद बदमाश दुकान से सोने के आभूषण ओर नकदी उठा कर ले गए।

घायल राहुल सोनी को सिंघाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पचेरी कलां पुलिस मौके पर पहुंची हैं और घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपियों की तलाश में जिलेभर में नाकाबन्दी करवाई गई हैं।

यह भी पढ़ें

महिला अपने बच्चों सहित डिग्गी में कूदी, तीनों की मौत, मचा कोहराम

कान के नीचे मारी गोली
घायल व्यापारी के पिता राजकुमार सोनी ने बताया कि बाइक के पीछे बैठे युवक ने नकाब पहन रखा था। एक का चेहरा खुला था। वह पीठ पर काले रंग का बैग लेकर आया था। आते ही दोनों युवक बाइक को खड़ा करके दुकान के अंदर घुस गए और राहुल से ज्वैलरी दिखाने की बात करने लगी। इसी दौरान दो डिब्बों में रखा सोना छीन लिया तथा राहुल के दाहिनी तरफ कान के नीचे गाेली मार दी। गोली जबड़े में फंस गई तथा राहुल लहूलुहान हो गया। आरोपी सोने के दोनों डिब्बे लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

जिलेभर में नाकाबंदी
राजकुमार सोनी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही किसी से काई झगड़ा। उसके साथ यह पहली घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पचेरी कलां थानाधिकारी रणजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेकर उच्चाधिकारयों से वार्ता कर पूरे जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। बुहाना डीएसपी गोपाल ढाका, सीई चौथमल भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले हैं। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर तलाश शुरू की गई है।

Hindi News / Jhunjhunu / पहले मांगी 30 लाख की फिरौती, फिर युवक पर चलाई गोली, जिलेभर में नाकाबंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.