झुंझुनू

बाइक और स्कूटर से भरे डंपर में लगी आग, 42 दोपहिया वाहन जलकर हुए नष्ट

गुरुग्राम से बीकानेर जा रहे एक डंपर में आग लगने से 22 बाइक और 20 स्कूटर जलकर नष्ट हो गए। पिलानी से गुजर रहे डंपर में 11 केवी बिजली लाइन के तार छू जाने से यह हादसा हुआ।

झुंझुनूSep 06, 2023 / 08:41 pm

Kamlesh Sharma

गुरुग्राम से बीकानेर जा रहे एक डंपर में आग लगने से 22 बाइक और 20 स्कूटर जलकर नष्ट हो गए। पिलानी से गुजर रहे डंपर में 11 केवी बिजली लाइन के तार छू जाने से यह हादसा हुआ।

पिलानी। गुरुग्राम से बीकानेर जा रहे एक डंपर में आग लगने से 22 बाइक और 20 स्कूटर जलकर नष्ट हो गए। पिलानी से गुजर रहे डंपर में 11 केवी बिजली लाइन के तार छू जाने से यह हादसा हुआ। ड्राइवर और खलासी को कोई चोट नहीं आई।

पिलानी में लोहारू-चिड़ावा बाइपास पर लक्ष्मी कॉलोनी चौराहा के पास से यह हादसा हुआ। डंपर चालक फिरोजपुर पंजाब निवासी चेनाराम के अनुसार गुरुग्राम में हीरो बाइक के प्लांट से गाड़ी लोड की गई थी और बीकानेर में कम्पनी के डीलर को सप्लाई देने जा रहे थे। आग लगने से डंपर में लोड किए गए सभी दोपहिया वाहन जल कर नष्ट हो गए।

बाइपास पर डंपर चालक ने डंपर को बिड़ला पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ा था, उसी वक्त ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन से छू जाने से डंपर में आग लग गई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को आबादी से दूर ले जाकर बाइपास पर ही एक सर्विस स्टेशन पर खड़ा किया। जहां आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बाद में सूचना मिलने पर पिलानी और विद्या विहार नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Hindi News / Jhunjhunu / बाइक और स्कूटर से भरे डंपर में लगी आग, 42 दोपहिया वाहन जलकर हुए नष्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.