scriptरीटा के निशाने पर रहे सांसद नरेन्द्र और प्रधानमंत्री मोदी | Patrika News
झुंझुनू

रीटा के निशाने पर रहे सांसद नरेन्द्र और प्रधानमंत्री मोदी

किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए यह रैली की है। दूसरा कारण बताया रैली के बाद हर गांव व ढाणियों में लोग जाएंगे। वहां आमजन को तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक करेंगे। वहीं राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी जिले में किसान आंदोलन चरम पर है। राकेश टिकै त, राजाराम मील व अन्य किसान नेता 2 मार्च को झुंझुनूं आएंगे।

झुंझुनूMar 01, 2021 / 10:17 am

Jitendra

DSC_0056
1/6

झुंझुनूं. कृषि कानूनों को रदद करने की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालते किसान।

dsc_0095.jpg
2/6

झुंझुनूं. ट्रैक्टर रैली के बाद नेहरू पार्क के सामने किसान सभा में मौजूद किसान।

dsc_0100.jpg
3/6

झुंझुनूं. कृषि कानूनों के विरोध में नेहरू पार्क में किसानों की सभा को संबोधित करती मंडावा विधायक रीटा चौधरी।

dsc_0035.jpg
4/6

झुंझुनूं. किसान रैली में ट्रैक्टर चलाती मंडावा विधायक रीटा चौधरी।

dsc_0086.jpg
5/6

झुंझुनूं. ट्रैक्टर रैली के बाद नेहरू पार्क के सामने किसान सभा में मौजूद किसान।

dsc_0051_1.jpg
6/6

झुंझुनूं. कृषि कानूनों को रदद करने की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालते किसान।

Hindi News / Photo Gallery / Jhunjhunu / रीटा के निशाने पर रहे सांसद नरेन्द्र और प्रधानमंत्री मोदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.