झुंझुनू

Jhunjhunu : डीजे के साथ निकाल रहे थे अंतिम संस्कार यात्रा, मधुमक्खियों ने किया हमला

पूर्व पंचायत समिति सदस्य के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्ख्यिों ने किया हमला।

झुंझुनूMar 18, 2024 / 09:52 pm

Suman Saurabh

प्रतीकात्मक तस्वीर

उदयपुरवाटी। बागोरा में रविवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य दड़लकी देवी के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्ख्यिों के हमले में दस लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए उदयपुरवाटी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार पूर्व पंचायत समिति दडक़ी देवी का सौ वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद निधन पर रविवार को परिजन डीजे के साथ अंतिम यात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान में एक पेड़ पर लगे छाते से मधुमक्खियों ने अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग इधर उधर भागे।

घायलों को सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, द्वारका प्रसाद जेसीबी ड्राईवर सहित अन्य लोग निजी वाहनों में लेकर अस्पताल पहुंचे। सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा स्टाफ के साथ घायलों का तुरंत उपचार शुरू किया।

सूचना पर विधायक भगवनाराम सैनी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने की बात कही। मधुमक्ख्यिों के हमले में राजु गुर्जर, घासीराम सैनी, पूर्णमल सैनी, सुरेश सैनी, धोलाराम सैनी, मठुराम सैनी, भगवान सहाय, राधेश्याम सैनी आदि लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अन्य ख़बरें : Watch Video: दो बार विधायक रहे हुकमसिंह को नम आंखों से दी विदाई

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu : डीजे के साथ निकाल रहे थे अंतिम संस्कार यात्रा, मधुमक्खियों ने किया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.