झुंझुनूं शहर में सोमवार को एक चालक ने अंधाधुंध कार दौड़ाई। जो भी उसके सामने आया, उसी के टक्कर मारता गया। बाजार में खड़ी बाइकों को टक्कर मारने के बाद एक महिला को भी चपेट में ले लिया।
झुंझुनू•Feb 06, 2024 / 03:10 pm•
Akshita Deora
झुंझुनूं शहर में सोमवार को एक चालक ने अंधाधुंध कार दौड़ाई। जो भी उसके सामने आया, उसी के टक्कर मारता गया। बाजार में खड़ी बाइकों को टक्कर मारने के बाद एक महिला को भी चपेट में ले लिया। महिला घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाद में चालक को आमजन ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं इस दौरान शहर में दहशत जैसा माहौल रहा। थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आकाश पुत्र सुरेन्द्र सैनी (27) निवासी वार्ड नंबर अड़तालीस झुंझुनूं को गिरफ्तार कर लिया है। कार चलाते समय वह नशे में था। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
Hindi News / Jhunjhunu / जो सामने आया, उसी को कार से उड़ाता गया, शहर में दहशत का माहौल