झुंझुनू

पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में नन्हें-मुन्नों को रोल नंबर लिखने में क्यों आई दिक्कत

www.patrika.com/jhunjhununews/  

less than 1 minute read
पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में नन्हें-मुन्नों को रोल नंबर लिखने में क्यों आई दिक्कत

झुंझुनूं. अंचल में पांचवीं कक्षा के बच्चों की बोर्ड परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई। पहले दिन सुबह दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बच्चों ने हिंदी का पर्चा हल किया। जानकारी के अनुसार पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 36 हजार 633 बच्चे पंजीकृत थे। जिनमें 35 हजार 928 बच्चों ने परीक्षा दी और 705 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिले में 356 केंद्र बनाए गए और प्रत्येक ब्लॉक में एक तथा जिला मुख्यायल पर दो फ्लाइग स्कवायड की टीम का गठन किया। टीमों ने अनेक केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में नौ अंकों में रोल नंबर होने के कारण बच्चों को दिक्कत हुई। शुक्रवार को बच्चे अंग्रेजी विषय का पर्चा हल करेंगे।


अनिवार्य कंप्यूटर अनुप्रयोग की प्रयोगिक परीक्षाएं आठ से
राधेश्याम आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज के बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों की अनिवार्य कंप्यूटर अनुप्रयोग की प्रायोगिक परीक्षाएं आठ अप्रेल से शुरू होंगी। प्राचार्य नीलम ने बताया बीए प्रथम की परीक्षा आठ से व बीएससी/बीकॉम की परीक्षा नौ अप्रेल से होगी। सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र तथा महाविद्यालय का फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
इसी प्रकार राजकीय महिला महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के नियमित व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की पंडित दीनदयालय उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर की प्रायोगिक परीक्षा आठ अप्रेल से शुरू होंगी। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड से अपने प्रायोगिक बैच संबधी जानकारी ले सकता है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा पै्रक्टिस का मूल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।

Published on:
05 Apr 2019 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर