शहर के वार्ड नंबर 46 के गोसेवक से व्हाट्सएप पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया शहर के वार्ड नंबर 46 निवासी प्रवीण स्वामी ने रिपोर्ट दी है कि 29 अक्टूबर को उसके व्हाट्सएप पर दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर एक नंबर से वॉइस कॉल आया। इस नंबर पर व्हाट्सएप कॉल की सेटिंग न होने पर परिवादी ने दूसरे व्हाट्सएप नंबर दिए। फिर उस पर वॉइस कॉल आई और खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य वीरेंद्र चारण बताया। उसने सामान्य बात करते हुए खुद के ग्रुप की मदद करने की बात कही। इस पर प्रवीण ने कहा कि अभी वह व्यस्त है, बाद में बात करेगा। उसी दिन शाम को 7.40 बजे ऑडियो मैसेज आया। इसमें धमकी भरे लहजे में बात की तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के करीब कॉल आया और 50 लाख रुपए की मांग की। पैसे देने से मना कर दिया तो फोन काट दिया। फिर शाम को 5.38 बजे पर ऑडियों मैसेज आया और धमकी दी, कहा कि उसे सब पता है, जानकारी कर ली है कि तुम गोसेवक नहीं हो बल्कि प्रोपट्री का व्यवसाय करते हो। उसने चार दिन का समय दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 31 अक्टूबर को शाम 7.31 मिनट पर फिर से उन्हीं नबरों से व्हाट्सएप मैसेज कॉल व वॉइस कॉल आया और 5 दिन का समय देते हुए 1 करोड़ रुपए की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। थानाधिकारी चौबे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Hindi News / Jhunjhunu / demanded extortion of one crore rupees : गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी