झुंझुनू

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अपनाया ऐसा तरीका, किसी को नहीं हो रहा यकीन

उपखण्ड क्षेत्र के झुन्झुनूं-सार्दुलपुर मार्ग पर खारिया गांव के पास सडक़ किनारे युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

झुंझुनूMay 03, 2018 / 05:59 pm

Vinod Chauhan

मलसीसर.

उपखण्ड क्षेत्र के झुन्झुनूं-सार्दुलपुर मार्ग पर खारिया गांव के पास सडक़ किनारे युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। किसी ने युवक की हत्या कर शव यहां डाल दिया ऐसा माना जा रहा है।
पुलिस हत्या एवं जानकारी के अनुसार क्षेत्र के शोभा का बास एवं खारिया गांव के बीच सडक़ किनारे बुधवार सुबह लोगों ने एक युवक को औधें मुंह पड़ा देख कर गांव के लोगों को सूचना दी। लोगों ने घटना की जानकारी मलसीसर पुलिस को दी जिस पर थानाधिकारी पन्नालाल गुर्जर मय पुलिस स्टाफ के मौके पर पहुंच मुआयना किया।


सूचना पर मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने अहम साक्ष्य भी जुटाये। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा एवं सीईओ ग्रामीण आहद खान भी पहुंचे। पुलिस ने मृतक के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने की काफी कोशिश की मगर शाम तक कोई सूचना नहीं मिल पाई। मृतक के शव को बीडीके अस्पताल भिजवाया गया है।


सडक़ से करीब 20 फिट दूर शव के मिलने एवं कई जगहों पर चोट के निशान को देखते हुए मामला हत्या का मामला माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार लगभग 35 वर्षीय युवक इस युवक के हाथ पैर तोडे हुए थे। इसके अलावा भी शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान है। शव अद्र्धनग्न हालत में था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात को कही ओर जगह अंजाम देने के बाद शव को खारिया के पास सडक़ किनारे पटका गया है।

 

यह भी पढ़ें

जब दो सगी बहनें ससुराल जाने से पहले परीक्षा देने पहुंची तो देखकर सब रह गए दंग, समाज को मिली नई प्रेरणा


शिनाख्त के लिए फोटो वायरल
शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी मलसीसर ने मृतक की फोटो वायरल की है लेकिन देर शाम तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई।

Hindi News / Jhunjhunu / शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अपनाया ऐसा तरीका, किसी को नहीं हो रहा यकीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.