राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अयोजित कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के प्लेट ग्रुप -ए के बुधवार को झुंझुनूं में दो मैच हुए। पहले मैच में दौसा ने रोमांचक मुकाबले में सचिन शर्मा के 66 रनों की बदौलत अजमेर को हराया। वहीं दूसरे मैच में हनुमानगढ़ ने जालोर को वीजेडीमैथड से 84 रनों से हराया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजमेर ने 28-28 ओवरों के निर्धारित मैच में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। अजमेर के दिव्यांश तंवर ने 36, प्रेम कहार ने 28,अमन मीणा ने 28 व साहिल दीवान ने 25 रनों का योगदान दिया। दौसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण कुमार मीणा ने 33 रन पर 3 व ताराचंद सोनी और पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने 2-2 विकेट लिए। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दौसा की टीम ने 8 विकेट खोकर 161 रन बना कर यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत लिया। दौसा की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सचिन शर्मा ने 66 व मनीष कुमार शर्मा ने 22 रन बनाए। अजमेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस सिंह राठौड़ ने 42 रन देकर 3 व साहिल दीवान और प्रेम कहार ने 2-2 विकेट लिए। टीम के मैनेजर वेंकटेश शर्मा ने बताया कि सचिन शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है। पूरी टीम की मेहनत के चलते यह जीत मिली है।